समंदर किनारे मिली ‘राक्षसी मछली’

उदय दिनमान डेस्कः दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब और खतरनाक जीव हैं, जो देखने में तो अजीब लगते ही हैं, साथ ही साथ बेहद खतरनाक भी होते हैं. सोचिए अगर इनमें से कोई जीव आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? निश्चित रुप से डर से आपकी चीख निकल पड़ेगी. ऐसा ही कुछ सिंगापुर में डेनिस चैन के साथ हुआ. डेनिस समंदर किनारे घूम रहे थे, तभी उनका सामना समुद्र तट पर “जहरीले कांटों” वाले एक विचित्र जानवर से हो गया, जो किसी ‘राक्षसी मछली’ जैसी थी. उसे देखते ही डेनिस डर गए और चीख उठे. फिर उन्होंने खुद को संभाला और उस जीव के पास गए. लेकिन डेनिस चैन को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने रेत में आधा दबा हुआ यह “दुर्लभ नजारा” देखा.

डेनिस को उसे करीब से देखने पर उन्हें एहसास हुआ कि यह एक लंबी नाक वाला तारामंडल देखने वाला प्राणी था, जो आसमान की ओर देख रहा था. उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन तीखी मछलियों की 50 से अधिक प्रजातियों का एक पूरा समूह है, जिनमें से कुछ में बिजली का झटका देने वाला अंग भी होता है. डेनिस को उस दुर्लभ जीव के खतरनाक डंक के बारे में पहले से ही पता था, लेकिन वह इस अजीबोगरीब मछली को देखने से खुद को नहीं रोक सके. डेनिस ने तुरंत उसका वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया. डेनिस को लगा कि ऐसा न हो कि ये दुर्लभ राक्षस जैसे दांतों वाली मछली रेत में वापस चली जाए. यह वीडियो वायरल हो गया, जिसे 5 करोड़ 41 लाख से ज्यादा बार देखा गया तथा दस लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

इतना ही नहीं, 6 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है, जबकि 13 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. अपनी खोज के बारे में बताते हुए डेनिस ने कहा, “यह एक असामान्य और आकर्षक नजारा है, ये विचित्र मछलियां रेत में अपने सिर को बाहर निकालकर खुद को दफनाती हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि वे अनजान शिकार की प्रतीक्षा करते हुए तारों को निहार रही हैं. ये स्टोन और स्कॉर्पियन फिश के समान हैं, जिसका मतलब है कि उनमें विषैला रीढ़ होता है, जिससे दर्दनाक डंक मार सकती हैं.” डेनिस के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे “काफी भयानक” कहा, तो कुछ ने राक्षसी मछली करार दिया.

“इसे देखकर मेरी नींद उड़ गई है. अब मैं कभी भी पानी में नहीं जाऊंगा.” मैथ्यू ने भी कहा, “नया डर सामने आ गया है.” सेल ब्राउन बे नाम के यूजर ने लिखा, “अगर मैं पानी में चल रहा होता, उस पर पैर रखता, नीचे देखता और उसे देखता तो मुझे लगता कि मैं मर चुका हूं.” निकोलस फ्रे ने कमेंट किया, “मैं बिस्तर पर डिप्रेशन के दौरान खुद को कुछ इसी तरह देखता हूं… कोई शरीर नहीं, बस एक स्तब्ध-चिन्तित, जो उत्तर के लिए आसमान की ओर देख रहा है.” एक यूजर ने तो इस मछली की तुलना एलियन से कर दी, जबकि एक महिला ने इसे नकली करार दे दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *