परेड का निरीक्षण कर पुलिस परेड की सलामी ली

रुद्रप्रयाग: 75वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित किया गया जिसमें जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर पुलिस परेड की सलामी ली।

जनपद प्रभारी मंत्री ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें अपने अधिकारों, कर्तव्यों, देश के प्रति समर्पण तथा देशभक्ति की याद दिलाता है। देश में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना बनाए जाने हेतु संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में संविधान का स्वरूप अंगीकार किया गया तथा आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया।

उन्होंने देश के शहीदों के बलिदान तथा संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि आज उनको श्रद्धांजलि देने का पर्व भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा 2047 तक भारत को विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में सभी का योगदान जरूरी है जिससे भारत विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में कई महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं के कार्य संचालित हो रहे हैं जिसके तहत जनपद में भी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जिसमें बाल विकास विभाग के तहत नंदा गौरा कन्या योजना में कन्या जन्म को सुनिश्चित करने तथा उन्हें उच्च शिक्षा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। जनपद में 120 नए आंगनवाडी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है तथा 232 मिनी आंगनवाडी केंद्रों का उच्चीकरण करते हुए पूर्ण केंद्रों में बदला जा रहा है। डेयरी विकास के तहत जनपद में तीन सहकारिता समिति एवं 6 का पुर्नगठन किया गया है जो दुग्ध विकास के क्षेत्र में भविष्य में कारगर साबित होंगे।

पशुपालन विभाग द्वारा गोट वैली चलाई जा रही है जिसमें विकास खंड जखोली में 100 लाभार्थियों का चयन कर 11 बकरियों की यूनिट स्थापित की गई है। मत्स्य विभाग द्वारा क्लस्टर आधारित मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है। राज्य सेक्टर की योजना में 52 तथा जिला योजना के तहत 27 लाभार्थियों द्वारा मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए सभी का योगदान एवं सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।

पुलिस परेड में सशक्त पुलिस बल ने पहला स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर महिला होमगार्ड तथा तीसरे स्थान पर पुलिस बैंड रहा। जिसके लिए परेड कमांडर को जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें रचिता राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में, ऋषभ मिंगवाल ने गोवा में नेशनल गेम में 5वां स्थान कर, मो. रिजवान ने बैडमिंटन प्रतियोगिता, चिराग ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा प्रज्ञा यादव ने राज्य स्तरीय खेल की 400 मीटर दौड में स्वर्ण पदक तथा निकिता कंडवाल ने 800 मीटर/1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जनमानस सहित पुलिस परेड में सम्मिलित हुए जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट सहित जिला स्तरीय अधिकारी, एनसीसी कैडेट, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, क्षेत्रीय जनता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन रावत एवं नरेंद्र रावत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *