जन हितेषी योजनाओं के माध्यम से गरीब व्यक्ति को मिल रहा पूर्ण लाभ: कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अटल से लेकर मोदी की सरकार के अनुसूचित जनजाति के कार्यों का उल्लेख भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय में जनजाति मोर्चा के बीच में रहकर किया….

देहरादून:केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम में आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट संबोधन में कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में काम करना बहुत दुश्वार है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड के प्रति बहुत बड़ा स्नेह रहा है वर्तमान में उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य में अनेक जन हितेषी योजनाओं के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति को भी उसका पूर्ण लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत पर मुगलों, अंग्रेजों ने भी शासन किया और 1947 के बाद कॉन्ग्रेस ने भी लंबे काल खंड तक शासन किया परंतु उनकी सरकारों में कुछ ऐसे राष्ट्र विरोधी कार्य किए गए जिसके परिणाम स्वरुप श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुखर होकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया और 370 के विरूद्ध एक जन आक्रोश खड़ा किया उन्होंने अपना पूरा जीवन उसके विरुद्ध लड़ा और अंततः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 370 जैसे देश विरोधी धारा को समाप्त किया और गुर्जर, करवाल और जनजाति समूह को 370 के कारण अनेक यात्राएं सहनी पड़ती थी और भारत सरकार द्वारा दिए गए लाभ लाभ से वंचित रहे अब सभी लाभांवित हो रहे हैं। एक लंबे कालखंड तक उनका शोषण होता रहा।

उन्होंने कहा कि एक बार हमने अटल बिहारी बाजपेई जी को 1996 में आदिवासी समाज की चिंता करने के लिए कहा था उनकी दूरदर्शिता से यह मंत्रालय आज आप सभी के बीच में है और आज दूर दराज का आदिवासी समाज देश की गति के साथ जुड़ रहा है।उन्होने बताया कि कांग्रेस ने तो इस समुदाय को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया था।

उन्होंने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा आज उत्तराखंड के अधिकतर गांव के गरीब लोग इसे लाभांवित हो रहे हैं आज उत्तराखंड इस रुप में विकसित हो रहा है कि वह आने वाले समय में विकास का मॉडल देश के सामने होगा। आज उत्तराखंड कनेक्टिविटी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने दीनदयाल जी का जिक्र करते हुए कहा कि उनका सपना था कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार के कार्य पहुंचने चाहिए और उसको महसूस होने चाहिए वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल हो रहा है।हिमालय राज्य होने के कारण नमामि गंगे, मठ आदि आज अपना पूर्ण योगदान देश को देश की प्रगति में दे रहे हैं और मोदी जी के नेतृत्व में यह सभी सड़क मार्गों से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में जिक्र करते हुए कहा अटल जी की सरकार आने से पहले पूरे देश में दिल्ली में एक एम्स हुआ करता था और जब अटल जी आए तो उन्होंने अनेक राज्यों में एम्स की स्थापना की और अटल जी के बाद 10 साल में कांग्रेस के शासन में एक भी एम्स सुचारू नहीं हो पाया और आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्यों में लगभग लगभग एम्स का निर्माण हो रहा है।

करोना काल के पहले चरण में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी ने लोगों के हितों का ध्यान रखा उससे विश्व में एक चर्चा का वातावरण बना और उनकी सराहना हुई और दूसरी वेब में जो नेतृत्व क्षमता और इच्छा शक्ति उन्होंने प्रदर्शित की उससे बहुत कम नुकसान हुआ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज दिया गया उन्होंने कहा यह केवल मोदी जी के नेतृत्व में संभव है कि 130 करोड़ की जनता में 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से राशन की उपलब्धि हो सकी।

जब करोना का संकट काल चल रहा था तो कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, प्रतिनिधि हो या नेता हो या उनकी सरकार जिन राज्यो में है उनका एक भी कार्यकर्ता कहीं पर सेवा के कार्य में नहीं दिखा। जबकि बीजेपी का कार्यकर्ता जिसके घर में अनाज की कमी हो दवाई की दिक्कतें आ रही हो, ब्लड डोनेट के कार्य हो, सैनिटाइजर वितरण कार्य के मोर्चे पर डाटा रहा।केंद्रीय मंत्री ने मनरेगा का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 12 लाख 26 हजार जॉब कार्ड बने हुए हैं जिसमें कि 800000 लोग इसका फायदा ले रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्री श्री कुलदीप कुमार जी ने कहा कि जो मिथक बना आ रहा है कि 5 साल में सरकार बदल जाती है इस बार यह मिथक पूर्ण रूप से निराधार होगा। उन्होंने कहा अब की बार लगातार भाजपा यह चुनाव मेरा अपना चुनाव का नारा जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों को दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री राजवीर सिंह राठौर ने किया। इस बैठक में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा जी प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह चौहान, मोर्चों के पदाधिकारी और जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *