राहतः मंडी में कम मूल्य पर मिलेंगे टमाटर

देहरादून: टमाटर की आसमान छूती कीमतों से उपभोक्ताओं को निजात देने के लिए आज से मंडी के मूल्य पर आमजन को टमाटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मंडी में चार दुकानों पर फुटकर काउंटर लगाए जाएंगे। इन काउंटरों पर उपभोक्ताओं को 50-70 रुपये प्रति किग्रा की दर पर टमाटर मिलेंगे। इन काउंटरों पर उपभोक्ता सीमित मात्रा में ही टमाटर ले सकते हैं।

निरंजनपुर मंडी में गढ़वाल मंडल के उपमहाप्रबंधक विजय थपलियाल ने आढ़तियों व क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक में इस व्यवस्था को शनिवार से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक विपणन बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में ये व्यवस्था लागू की जा रही है।

इसमें चार काउंटर टमाटर की फुटकर बिक्री के लिए लगाए जाएंगे। इसके लिए चार विक्रेताओं का भी नाम चुना गया है, जो ये काउंटर लगाएंगे। मंडी में फरीद एंड कंपनी, वर्मा एंड कंपनी, अवतार फ्रूट कंपनी और रवींद्र कुमार जग्गी की दुकान पर फुटकर काउंटर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता अधिकतम दो किग्रा टमाटर ले सकता है। अगर कोई व्यक्ति बार-बार टमाटर खरीदने के लिए पहुंचता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनाई गई है।

वर्तमान में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़े दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। खास कर टमाटर के आसमान छूते दामों को देखते हुए अब कृषि उत्पादन मंडी समिति ने आम आदमी को टमाटर के दाम से राहत दिलाने का निर्णय लिया है। ऋषिकेश मंडी समिति आज से थोक मंडी में दो काउंटर लगाकर 50 से 70 रुपये प्रति किलो के दाम पर टमाटर उपलब्ध कराएगी।

शुक्रवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष विनोद कुकरेती में सब्जियों के बढ़े दाम को लेकर मंडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधान मंडी स्थल में सब्जियों की आवक में कमी तथा कीमतों के वृद्धि को लेकर समीक्षा की गई।

मंडी समिति के अध्यक्ष ने आमजन को महंगाई में राहत देने के लिए सुझाव मांगे। जिस पर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने प्रधान मंडी स्थल में थोक दरों पर टमाटर विक्रय के लिए दो रिटेल काउंटर लगाने का सुझाव दिया। जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

कुकरेती ने बताया कि टमाटर के भाव कम होने तक शनिवार आठ जुलाई से मंडी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। काउंटर पर टमाटर 50 से 70 रुपये प्रतिकिलो बेचे जाएंगे। शर्त यह होगी कि प्रति उपभोक्ता को दो किलो टमाटर ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फुटकर बाजार में भी अन्य सब्जियों के दाम नियंत्रित करने के लिए सचल दल को तैनात किया गया है। ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *