दुनिया के सबसे दौलतमंद देश

उदय दिनमान डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर देशों में कई ऐसे देश हैं जहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 70 लाख रुपये तक है. इन देश की लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिनके बारे में अपने पहले कभी नहीं सुना होगा.

दुनिया में अमीरी और गरीबी के बीच बहुत बड़ी खाई है. किसी के पैसा बेशुमार दौलत है तो कोई दो वक्त की रोटी के लिए तरसता है. दुनिया के कई देश बेहद धनवान हैं तो कुछ देश के आर्थिक हालात बहुत बुरे हैं. हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अमीर हैं.

2023 के सबसे धनी देशों की सूची में सबसे पहले पायदान पर आयरलैंड है. यह छोटा-सा देश 2023 में दुनिया का सबसे समृद्ध देश बन गया. कम आबादी और आर्थिक स्थिरता इस देश ने यह उपलब्धि हासिल की है. दुनिया के कई दिग्गज और महत्वपूर्ण हाउसेज ने इस देश में निवेश किया है.

2023 के सबसे धनी देशों की इस महत्वपूर्ण सूची में अगला देश लक्समबर्ग है. बेहद मामूली अंतर के साथ यह देश आयरलैंड से पीछे है. जीडीपी पर कैपिटा की तुलना में प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह आयरलैंड से आगे है. इस देश में सालाना औसत प्रति व्यक्ति आय 73 लाख रुपये से ज्यादा है. यानी यहां रोजाना एक व्यक्ति 20,000 कमाता है.

2023 के सबसे धनी देशों की लिस्ट में अगला नंबर सिंगापुर का आता है. इस द्वीप देश की आबादी करीब 59 लाख 81 हजार है. यह देश कई वर्षों से निवेश और व्यापार के लिए प्रमुख स्थान रहा है. यहां सालान औसत प्रति व्यक्ति आय 53 लाख रुपये है. यानी यहां पर हर दिन एक व्यक्ति 14 हजार रुपये से ज्यादा कमाता है.

2023 के सबसे अमीर देशों में खाड़ी देश कतर का नाम भी शामिल है. 0.855 ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स के आधार पर संयुक्त राष्ट्र ने कतर को बेहद विकसित अर्थव्यवस्था कहा है. इस देश में सालाना प्रति व्यक्ति आय 62,310 अमेरिकी डॉलर यानी 51 लाख रुपये से ज्यादा है. भारी मात्रा में तेल और गैस भंडार इस देश की अहम संपत्तियां हैं.

2023 की मोस्ट रिचेस्ट कंट्रीज में नॉर्वे भी शामिल है. इस यूरोपीय देश की आबादी काफी कम है और जीडीपी करीब 82,000 डॉलर से ज्यादा है. वहीं, इस देश में एवरेज एनुअल इनकम 84,000 डॉलर यानी 69 लाख रुपये है. खास बात है कि नॉर्वे कई वर्षों से इस सूची का हिस्सा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *