सड़कें जलमग्न: शहर के ड्रेनेज सिस्टम की खोली पोल

हल्द्वानी: रविवार की बारिश, जलभराव के बाद कई इलाकों से कचरा हटाया नहीं जा सका था। बुधवार दोपहर बाद फिर झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया। सड़कें और गलियां जलमग्न। नालियां चोक होने से कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। अव्यवस्था ने एक बार फिर शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी।

 

हल्द्वानी में बुधवार सुबह से बादलों की गड़गड़ाहट जारी रही। दोपहर चार बजे तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। शाम छह बजे तक रुक-रुककर तीन दौर की बारिश हुई। कुछ ही देर में नैनीताल, कालाढूंगी रोड समेत कई इलाकों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया। वार्ड नौ तल्ली बमौरी के विवेकानंद एनक्लेव, निशांत विहार, दुर्गा काॅलोनी में पानी भरने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

कई घरों में पानी भर गया। पार्षद राजेंद्र जीना ने बताया कि पानी की निकासी के लिए नगर निगम को कई बार प्रस्ताव दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ईदगाह रोड के पास नाला गंदगी से पट गया और कूड़ा सड़क पर बहने लगा। मछली बाजार का भी बुरा हाल रहा। इंदिरानगर के जोशी विहार, गणपति विहार, न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में कई घरों में जलभराव हो गया। बरसात से पहले ही ये हाल होने से लोग सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *