ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में घुसा सांभर, जंगल में छोड़ा

देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर के सीमांत क्षेत्रों में इन दिनों सड़कें सूनी पड़ी हैं। ऐसे में आसपास के जंगलों से वन्यजीव भी रिहायशी इलाकों तक पहुंच जा रहे हैं। रायपुर में एक सांभर जंगल से निकलकर ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में घुस आया। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सांभर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

शुक्रवार को वन मुख्यालय को सूचना मिली कि रायपुर में एक सांभर रिहायशी इलाके में घुस आया है। जिस पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम के इंचार्ज रवि जोशी ने बताया कि एक वयस्क सांभर जिसकी उम्र तकरीबन डेढ़ वर्ष थी, वह दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा होने के कारण रिहायश में आ पहुंचा और ऑर्डनेंस फैक्ट्री के परिसर में पहुंच गया। यहां से उसे जाल के सहारे काबू किया गया।

इस दौरान काफी देर तक सांभर परिसर में उछल-कूद करता रहा। रवि जोशी ने बताया कि इन दिनों में रायपुर क्षेत्र से कई शिकायतें मिल रही हैं। यहां वन्यजीव दिन के समय रिहायशी इलाकों में चहलकदमी कर रहे हैं। उधर, प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने जंगल से सटे क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *