टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से बांध दिया इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर

लखनऊ:टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 से इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर बांध दिया है. रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगाया है.

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को भी हराया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में हराया है. इससे पहले भारत ने 26 फरवरी 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था.

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है. टीम इंडिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का टारगेट रखा.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली. लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए.

230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रनों पर ढेर हो गई. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है. साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है.

भारत कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 229 रन ही बना सका. डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (35 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था. सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12वें ओवर में 40 रन तक ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (09), विराट कोहली (00) और श्रेयस अय्यर (04) के विकेट गंवा दिए. विली ने रोहित को पारी का पहला ओवर मेडन डाला जबकि भारतीय कप्तान ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक चौके और दो छक्के से अपने तेवर दिखाए. गिल ने वोक्स पर चौके से खाता खोला, लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हो गए.

अच्छी फॉर्म में चल रहे कोहली भी नौ गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना विली की गेंद पर मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे. कोहली 2023 में वनडे अंतरराष्ट्रीय में पहली बार शून्य पर आउट हुए. अय्यर भी चार रन बनाने के बाद वोक्स का दूसरा शिकार बने.

उन्होंने मिड ऑन पर मार्क वुड को कैच थमाया. रोहित और राहुल ने इसके बाद पारी को संभाला. रोहित जब 33 रन बनाकर खेल रहे थे तब वुड की गेंद पर अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया. भारतीय कप्तान ने हालांकि डीआरएस का सहारा लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.

रोहित ने राशिद पर चौका और फिर वुड पर दो रन के साथ 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने लियान लिविंगस्टोन पर लगातार दो चौके मारे जिससे 25वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ. राहुल हालांकि विकेट पर जमने के बाद विली की उछाल लेती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और जॉनी बेयरस्टो ने मिड ऑन पर आसान कैच लपका. उन्होंने 58 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. रोहित भी इसके बाद राशिद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट पर लिविंगस्टोन के हाथों लपके गए.

सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने विली पर चौके से खाता खोलने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका जड़ा. राशिद ने रविंद्र जडेजा (08) को LBW करके भारत को 182 रन के स्कोर पर छठा झटका दिया. मोहम्मद शमी (01) ने भी वुड के अगले ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया. सूर्यकुमार ने वुड पर छक्के के साथ 46वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया, लेकिन विली की गेंद पर वोक्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *