उत्तराखंड में कोरोना की तांडव जारी

देहरादून।उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में गुरुवार 29 अप्रैल को कोरोना के 6252 नए संक्रमित मिले और 85 लोगों की कोरोना से जान चली गई। वहीं, 3129 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में कुल एक्टिव केस 48318 हो गए हैं। इससे पहले बुधवार 28 अप्रैल को 6954 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, 108 लोगों की मौत हुई थी। ये दोनों ही आंकड़े अब तक के सर्वाधिक हैं। इसी माह अप्रैल में ये पांचवी बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, दूसरी बार छह हजार का आंकड़ा गुरुवार को पार हुआ। वहीं, टीकाकरण अभियान जारी है। गुरुवार को 518 केंद्र में 42136 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून जिले में 2329 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 58 मरीजों की मौत भी हुई है। हरिद्वार में 1178 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 849 और नैनीताल में 665 मामले आए हैं। चमोली जनपद में 175, पौड़ी गढ़वाल में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी गढ़वाल में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 व रुद्रप्रयाग में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। उधर, विभिन्न जिलों में 3485 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

शहर में बुधवार को 45 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें नौ लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 70 लोग के सैंपल लिए गए। देर शाम मिली टेस्ट रिपोर्ट में 40 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर 147 लोग को टीका लगाया गया।

ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व ओएनजीसी वालीबाल टीम के संस्थापक सीबीपी सैनी का कोरोना के उपचार के दौरान निधन हो गया। इससे खेल जगत में शोक की लहर है। उत्तराखंड वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौधरी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी ने कहा कि सीबीपी सैनी ने वालीबाल को देश व विदेश में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मौत का आंकड़ा ढाई हजार के पार
अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 174867 हो गई है। इनमें 120350 लोग स्वस्थ हुए हैं। कुल मौत 2502 हुई है। गुरुवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 2207 मिले। हरिद्वार में 1163, उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, रुद्रप्रयाग में 150, चंपावत में 157, चोली में 125, बागेश्वर में 107 संक्रमित मिले।

तीसरी बार मास्क न पहनने पर एक हजार रुपये जुर्माना
स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे के मुताबिक पहली बार मास्क न लगाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है। दूसरी बार सात सौ रुपये, तीसरी बार में एक हजार रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है। पहले दौ सौ, पांच सौ और एक हजार रुपये था। यही नहीं, मास्क को इधर उधर फेंकने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है।

बढ़ाए जा रहे हैं कंटेनमेंट जोन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 219 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 52, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 37, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 35, उधमसिंह नगर में 43, चंपावत में 18, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन है।

कई शहरों में कर्फ्यू
देहरादून में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरर्बटपुर, मसूरी, डोईवालाऔर ऋषिकेश, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार आदि में तीन मई तक कर्फ्यू है। ये तीन मई की सुबह तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। अन्य स्थानों पर हर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू है। वहीं, कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 6251 नए मामले प्रकाश में आए, जबकि 85 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी। बुलेटिन में आज भी सर्वाधिक 2207 कोरोना के मामले देहरादून में आएं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 48318 हो गयी हैं। इसके अलावा 3129 लोगों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस 39318 है जबकि मौत का आंकड़ा 2502 हो गया है जबकि अभी 31386 जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा 10 जिलों में 219 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही भी प्रतिबंधित की गई है।

संक्रमित मामलों में अल्मोड़ा में 198, बागेश्वर में 107, चमोली में 125, चंपावत में 157, देहरादून में 2207, हरिद्वार में 1163, नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253, पिथौरागढ़ में 33, रुद्रप्रयाग में 150, टिहरी गढ़वाल में 163, उधम सिंह नगर में 827 और उत्तरकाशी में 195 नए मामले सामने आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *