नई दिल्लीः देश के अधिकांश भागों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.IMD ने 28 मई तक दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सहित कई उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों पथानामथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों में यहां पर 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
राजस्थान में लू ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है. हीटवेव की वजह से राजस्थान में 6 और लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को यहां का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान फलौदी में रिकॉर्ड किया है. यहां का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, जैसलमेर में तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.8 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. बढ़ती हुई गर्मी की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी अधिकतम तापमान आने वाले दो से तीन दिनों तक 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
कश्मीर में भी बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पूरी घाटी में लू चलेगी. इस दौरान मौसम गर्म और शुष्क रहेगा.