अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे लोग, रोड पर सड़ रही लाशें
उदय दिनमान डेस्कः कई प्राकृतिक आपदाओं और आंतरिक समस्याओं झेलने वाले देशों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि देशवासियों का भरोसा सरकार के ऊपर से उठ जाता है और वो कानून हाथ में लेकर अपने फायदे के लिए काम करने लगते हैं. इस चक्कर में देश पूरी तरह चरमरा जाता है. ऐसा ही कुछ कैरिबियन देश हैती में भी हुआ.
आज आलम ये है कि इस देश में कई गैंग्स (Haiti gang violence) विकसित हो गई हैं, जो एक दूसरे की जान लेने के पीछे पड़ी हुई हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आलाम ये है कि इस देश में अब चारों ओर हिंसा जैसा माहौल है, ऐसा लगता है जैसे हर घर से गोलियां चल रही हैं. हिंसा की वजह से लोगों की लाशें रोड पर पड़ी मिल जाती हैं, जो वहीं सड़ने लगती हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हैती (Haiti violence) में रोड पर लोगों की लाशें सड़ रही हैं. हिंसा की वजह से लोग अपनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से कुत्ते और सुअर जैसे जीव इन लाशों को खा रहे हैं. यूनाइटेड नेशन्स के अनुसार साल के पहले ही 3 महीनों के अंदर 2500 लोग या तो मारे जा चुके हैं या फिर घायल हैं. डेली स्टार की अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक देश को 90 फीसदी गैंग्स मिलकर चला रही हैं.
एलए टाइम्स ने भी इस बात को रिपोर्ट किया कि कई इलाके इतने ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं कि लोग बाहर जाने में भी डर रहे हैं. इसलिए वो अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि हैती की नेशनल पुलिस के जिन जवानों को गैंग्स्टर्स ने मौत के घाट उतार दिया, उन लोगों की लाश तक नहीं मिल पा रही है. कई लोगों की मौत हिंसा के दौरान गलती से लगने वाली गोली से हो जा रही है.