उत्तराखंड : वैक्सीन की 1.19 लाख खुराक मिली

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण आज से फिर शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को वैक्सीन की 1.19 लाख खुराक उत्तराखंड पहुंच गई है। यह वैक्सीन सभी जिलों को भेज दी गई है। बता दें कि राज्य में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण काफी वक्त से ठप पड़ा हुआ था। वैक्सीन कमी के कारण युवाओं को टीकाकरण से महरूम रहना पड़ रहा था।

राज्य ने इस आयु वर्ग के वैक्सीन की 1.83 लाख खुराक का ऑर्डर किया था, बावजूद इसके वैक्सीन नहीं पहुंच पा रही थी। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रलय के साथ टीकाकरण की समीक्षा बैठक में राज्य की ओर से 45 से अधिक उम्र की वैक्सीन 18-44 आयु वर्ग को भी लगाने की बात उठाई थी। इस पर मंत्रालय ने टीकों का इस्तेमाल करने का फैसला राज्य को अपने स्तर पर लेने की बात कही थी।

ऐसे में यह तय किया गया है कि 45 से अधिक आयुवर्ग की वैक्सीन अब 18-44 आयु के व्यक्तियों को भी लगाई जाएगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि केंद्र से वैक्सीन की 1.19 लाख खुराक मिली है। जिससे 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा। अब टीकाकरण अभियान सामान्य हो जाएगा।

देहरादून जिले में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित के अनुसार जिले को वैक्सीन की 14 हजार खुराक मिली है। प्रत्येक केंद्र पर 100-100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। एमपीजी कालेज मसूरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऋषिकेश, आशाराम स्कूल विकासनगर, राधा स्वामी सत्संग भवन, पीएचसी सेलाकुई व गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला, पीएचसी कालसी, पीएचसी त्यूणी, चिल्ड्रन पार्क चकराता में टीकाकरण किया जाएगा। राधा स्वामी सत्संग भवन में तीन केंद्र बनाए हैं।

दून क्लब स्थित केंद्र पर टीकाकरण की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। यहां मैक्स अस्पताल टीकाकरण कर रहा है। बुधवार रात कोविन पोर्टल से इस केंद्र का विकल्प हट गया था, जिसे देर रात वापस बुकिंग के लिए खोल दिया गया। मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड डा. संदीप तंवर के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही आनस्पाट टीकाकरण की अनुमति मांगी गई थी। पर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आनस्पाट टीकाकरण केवल उद्योग, संस्था आदि के लिए किया जा सकता है।

ऐसे में अब पूर्व पंजीकरण के आधार पर ही टीकाकरण किया जा रहा है। कहा कि विभाग का कोई नोटिस नहीं मिला है। बल्कि यह प्रस्ताव दिया गया है कि जिस तरह दून क्लब में टीकाकरण किया जा रहा है उसी तरह कुछ केंद्र और बनाए जाएं। ताकि जन सामान्य को सहूलियत हो और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा सके।

सीमित संख्या में वैक्सीन होने के कारण जनसामान्य को टीकाकरण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अब टीकाकरण की राह सुगम होने जा रही है। आइएमए के प्रयास से आगामी 15 जून से दून के कई निजी अस्पतालों व क्लीनिक में टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। आइएमए के प्रदेश सचिव डॉ. अजय खन्ना के अनुसार वैक्सीन की तीस हजार खुराक मंगाई गई है। निजी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र बढ़ने से जनसामान्य को खासी राहत मिलेगी। वह अपने नजदीकी केंद्र पर टीका लगवा पाएंगे।

यहां शुरू होगा टीकाकरण

एसके मेमोरियल, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, सुभारती, विनोद ऑर्थो, सीएमआइ, नंदा अस्पताल, परम अस्पताल, यूपीईएस, गंगोत्री चिल्ड्रन, चारधाम अस्पताल, अपोलो क्लीनिक, आइएमए ब्लड बैंक व गुरु नानकदेव चेरिटेबल अस्पताल। मैक्स अस्पताल, हीलिंग टच, कृष्णा मेडिकल सेंटर, दृष्टि आइ इंस्टीट्यूट, सुनंदा मेडिकल सेंटर व उत्तरांचल चैरिटेबल अस्पताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *