उत्तराखंड :उद्योग जगत को बजट से संजीवनी!

देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बीता एक वर्ष उद्योगों के लिए काफी संघर्ष भरा रहा। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। अब उन्हें आज पेश होने वाले केंद्र सरकार के बजट से राहत की संजीवनी मिलने की आस है।

इसके लिए विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने बजट का लाइव प्रसारण देखने और उद्योगों के लिहाज से उसका अवलोकन करने की तैयारी की है। इसी क्रम में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की सुबह साढ़े 10 बजे से वेबिनार प्रारंभ होगी, जो एक बजे तक चलेगी। वेबिनार से सीआइआइ उत्तराखंड स्टेट काउंसिल के चेयरमैन अशोक विंडलास सहित सभी सदस्य जुड़ेंगे।

लघु उद्योग भारती उत्तराखंड के प्रांत महामंत्री विजय तोमर ने बताया कि सभी पदाधिकारी बजट का लाइव प्रसारण देखेंगे, फिर उसपर संगठन के मोहब्बेवाला स्थित कार्यालय में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में लघु उद्योगों की बहुत बड़ी भूमिका है। इसे देखते हुए आशा है कि लघु उद्योगों को कोरोनाकाल से उबारने के लिए केंद्र सरकार बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगी। फूड इंडस्ट्री एसोसिएशन के संरक्षक अनिल मारवाह ने बताया कि पटेलनगर स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में सुबह 11 बजे से बैठक होगी। साथ ही बड़ी स्क्रीन पर बजट का लाइव प्रसारण देखा जाएगा।

उत्तराखंड इंडस्ट्रीज एसोसिएश न के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि बजट का अवलोकन करने के बाद एसोसिएशन अपनी प्रतिक्रिया देगी। कोरोनाकाल में उद्योग जगत भारी आर्थिक घाटे से गुजर रहा है। केंद्र सरकार के बजट से उद्योग जगत को उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *