मात्र 15 मिनट में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी

देहरादून: देहरादून से मसूरी जाने के लिए अब यात्रियों के लिए रोपवे शुरू किया जाएगा। यात्री अब केबिन कार से मसूरी जा पाएंगे। इससे देहरादून में जाम नहीं लगेगा और समय भी बचेगा।

भारत में आप कई बार रोपवे से एक जगह से दूसरी जगह गए होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा था देहरादून से मसूरी के लिए भी रोपवे की सुविधा जल्दी शुरू हो जाएगी। इसके बनते ही आप उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह मसूरी घूम सकते हैं।

मतलब रोपवे की मदद से आप मात्र 15 मिनट में यात्रा कर सकते हैं। यही नहीं, यहां आने वाले हर यात्री को घूमने में बड़ा मजा भी आएगा, आप रोपवे के जरिए पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।

बस या पर्सनल कैब की मदद से देहरादून से मसूरी जाने में करीबन दो से तीन घंटे का समय तो लग ही जाता है। लेकिन रोपवे के जरिए आप मात्र 15 मिनट में मसूरी पहुंच सकते हैं। ये रोपवे 5.5 किमी से लंबी दूरी वाला होगा, इसे भारत का सबसे बड़ा रोपवे कहा जाएगा।

बता दें, देहरादून से मसूरी के बीच का डिस्टेंस करीबन 33 किमी है, और इसकी लागत करीबन 300 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2026 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। रोपवे बनाने का काम मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू होगा।

ऐसा पहली बार होगा, जब भारत में किसी रोपवे को 10 सीटर बनाया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि शुरू में इन केबिन द्वारा एक घंटे में 1000 यात्री यात्रा कर सकेंगे। मतलब अलग-अलग केबिन में बैठकर आप मसूरी पहुंच पाएंगे। इस रोपवे के मानसून के अनुकूल तैयार किया जाएगा, जिससे हर मौसम में ये आसानी से लग सके। इस रोपवे के दरवाजे ऑटोमेटिक होंगे, मतलब डोर इसके खुद से खुलेंगे और खुद से बंद होंगे।

अगर ये रोपवे बनाया जाता है, तो देहरादून और मसूरी को सबसे ज्यादा लाभ होगा। क्योंकि इससे राज्य के इनकम में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। क्योंकि हर साल यहां ट्रेवल के लिए लाखों लोग भी आते हैं। इस रोपवे के बनने से देहरादून और मसूरी में जाम भी नहीं लगेगा, साथ ही समय की भी बचत होगी।

हवाई मार्ग द्वारा: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा मसूरी का पास का हवाई अड्डा है। यह मसूरी से 60 किमी दूर स्थित है और अच्छी पक्की सड़कों से जुड़ा हुआ है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से मसूरी के लिए टैक्सियाँ आसानी से उपलब्ध हैं।

मसूरी का पास का रेलवे स्टेशन 36 किमी की दूरी पर देहरादून रेलवे स्टेशन है। देहरादून भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेनों द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है क्योंकि दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से देहरादून के बीच रोजाना दो ट्रेनें चलती हैं। मसूरी देहरादून रेलवे स्टेशन से 36 किमी दूर स्थित है।

शताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस देहरादून को भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली दो प्रमुख ट्रेनें हैं। देहरादून से मसूरी के लिए टैक्सियां और बसें आसानी से उपलब्ध हैं।

मसूरी मोटर योग्य सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मसूरी के लिए लग्जरी और सामान्य बसें आसानी से उपलब्ध हैं। मसूरी के लिए बसें और टैक्सियां उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्थलों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और टिहरी आदि से भी उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *