एक अरब साल पुराना दुनिया का सबसे बड़ा कट डायमंड

नई दिल्ली: करीब एक अरब साल पुराना दुनिया का सबसे बड़ा कट डायमंड (world’s largest cut diamond) बिक गया है। The Enigma नाम से मशहूर यह काले रंग का हीरा 43 लाख डॉलर में बिका और खरीदार ने इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान किया। 555.55 कैरेट के इस हीरे का वजन एक केले के बराबर है। हालांकि इसके 60 लाख डॉलर से अधिक में बिकने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऑनलाइन नीलामी में इसे उतनी कीमत नहीं मिली।

इसकी नीलामी करने वाली संस्था Sotheby’s ने खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन बताया कि उसने इसे खरीदने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया है। नीलामी के बाद क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार करने वाले रिचर्ड हार्ट (Richard Heart) ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने इस हीरे को खरीदा है। उन्होंने साथ ही दावा किया कि इस हीरे का नाम बदलकर HEX.com diamond कर दिया गया है। यह नाम उन्होंने अपने ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के संदर्भ में दिया है।

यह हीरा कहां से आया इसके बारे में भी कई तरह की कहानियां हैं। एक कहानी यह भी है कि यह एस्टेरॉयड से पृथ्वी पर आया है। यह हीरा कार्बोनाडो (carbonado) जो नेचुरल डायमंड का बहुत दुर्लभ रूप है। दुनिया में अब तक केवल ब्राजील और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में ही कार्बोनाडो मिले हैं। इनमें ऑस्बोरनाइट (osbornite) होता है।

यह मिनरल केवल मीटिऑर में पाया जाता है और इसलिए यह माना जाता है कि ये हीरे अंतरिक्ष से आए हैं। हालांकि ब्लैक डायमंड्स की उत्पत्ति कहां से हुई, यह अब भी एक रहस्य है। अमूमन ये 2.6 से 3.2 अरब साल पुराने होते हैं। यह डायनासोर के दौर से भी पहले की बात है। माना जाता है कि पृथ्वी 4.65 अरब साल पहले अस्तित्व में आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *