भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद को तरसे 12 हजार परिवार

हल्द्वानी:दमुवाढूंगा, राजपुरा के गौलागेट, कठघरिया के बाद अब बनभूलपुरा में पेयजल संकट हो गया है। आजादनगर व ताज चौराह का नलकूप खराब होने से बनभूलपुरा के छह हजार उपभोक्ता पानी की समस्या से परेशान हैं।

उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति के लिए जल संस्थान की ओर से तीन टैंकर भेजे गए। लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए तीनों टैंकरों ने कुल 42 फेरे लगाए हैं। हालांकि शनिवार की शाम ताज चौराह वाला नलकूप ठीक हो गया है। इससे रविवार को लोगों के घरों में पानी आना शुरू हो जाएगा।

बनभूलपुरा स्थित ललित आर्य महिला इंटर कालेज व आजाद नगर स्थित नलकूप खराब होने से 12 हजार परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुबह से ही टैंकर के इंतजार में घरों के बाहर खड़े हो गए। टैंकर आते ही लोगों ने बाल्टियां व घर के बर्तन नल के नीचे लगा दिए। हालांकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि टैंकर के माध्यम से भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।

जल संस्थान के अवर अभियंता भुवन भट्ट ने बताया कि ताज चौराह वाला नलकूप शनिवार की शाम ठीक हो गया। इसकी मोटर बदल दी गई है। रविवार की सुबह तक लोगों के घरों तक पानी पहुंच जाएगा। वहीं आजाद नगर का नलकूप शुक्रवार को खराब होने के चलते क्षेत्र के लोगों को कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि पेयजल संकट से जूझ रहे बनभूलपुरा, इंदिरानगर, गौलागेट में तीन-तीन टैंकर जा रहे हैं। जबकि दमुवाढूंगा में छह टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं अन्य इलाकों में एक-एक टैंकर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *