बीजेपी के पूर्व विधायक के 7 रिश्‍तेदारों की कार में जिंदा जलकर मौत

मेरठ: मेरठ से सालासर बाला जी के दर्शन करके लौट रहे 7 लोगों की राजस्थान के सीकर में एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी जिस कार में सवार थे उसी में जिंदा जल गए। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग और दो लोग उनके रिश्तेदार हैं। मरने वाले मेरठ कैंट से भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। सूचना के बाद मेरठ में मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया ।

मेरठ से एक परिवार सालासर बालाजी के दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद परिवार के सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से सती माता का दर्शन करने हिसार जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार साइड लेते समय ट्रक में जा घुसी और हादसे का शिकार हो गई।

मरने वालों में शिवशंकर पुरी की रहने वाली नीलम गोयल पत्नी मुकेश गोयल, शारदा रोड निवासी आशुतोष गोयल पुत्र मुकेश गोयल, मंजू बिंदल पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल पुत्र नरेंद्र, स्वाति बिंदल पत्नी हार्दिक, दीक्षा पुत्री हार्दिक (4) और दीक्षा की 2 साल की बहन शामिल हैं। हार्दिक बिंदल पूर्व भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले थे।

रविवार दोपहर हुए इस हादसे के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी रामनिवास सैनी ने बताया, घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। मैं अपनी पिकअप गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए पुलिया के पास एक सर्विस सेंटर पर जा रहा था। जैसे ही पुलिया के ऊपर से गुजरा तभी मेरे पास से निकल रहे ट्रक को पीछे से आई कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस कोशिश में कार ट्रक से जा टकराई। मैंने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी की ओर तुरंत कार की ओर दौड़ा।

उन्‍होंने आगे बताया, ‘पीछे बैठे दो लोग मदद की गुहार भी लगा रहे थे। गाड़ी के पीछे लगी गैस किट की टंकी की आग तेज हो गई। सभी आग की चपेट में आ गए और उन्हें बचाया नही जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाकर कार को क्रेन की मदद से अलग किया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान उनके जले हुए मोबाइल में लगे सिम से हुई । पुलिसवालों ने जले हुए मोबाइल से सिम निकाले। इसके बाद सिम दूसरे फोन में डालकर नंबर डायल किया। यह नंबर मेरठ में हार्दिक के रिश्तेदार का था। उसने बताया कि वह आरके पुरम, दिल्ली रोड, मेरठ से बोल रही हैं। उनकी मां और भाई सेंट्रो कार से सालासर बालाजी गए थे। पुलिस वालों ने महिला से कार सवार लोगों के नाम पूछे। इसके बाद रिश्तेदार ने अन्य लोगों को यह खबर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *