सलमान खान को पाक‍िस्‍तान ने आतंकी घोषित क‍िया

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बोल से पाकिस्तान तिलमिला गया है. एक्टर का बयान पड़ोसी मुल्क को इतना चुभ गया कि उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया. सलमान खान के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी घोषित करते हुए उनका नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है. यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह होता है.

चौथे शेड्यूल में शामिल होने का मतलब है कि सलमान खान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. पाकिस्तान में उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. यह फैसला सलमान के रियाद में हुए ‘जॉय फोरम 2025’ में दिए गए बयान के बाद आया है. जॉय फोरम में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ शामिल होने के दौरान एक्टर ने बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया था और ये पाकिस्तान को कतई बर्दाश्त नहीं हुई.

जॉय फोरम में हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश बता दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अभी, अगर आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और इसे यहां(सऊदी अरब में) रिलीज करते हैं, तो यह सुपरहिट होगी. अगर आप तमिल, तेलुगु, या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो यह सैकड़ों करोड़ का व्यापार करेगी क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं. यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग हैं… हर कोई यहां काम कर रहा है.’

एक्टर के इस बयान पर पाकिस्तान में घोर घमासान मच गया. न पाकिस्तानी लोगों को और न ही शहबाज शरीफ सरकार को सलमान खान की बात रास आई. एक्टर के बयान पर तत्परता दिखाते हुए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सलमान खान को आतंकी घोषित कर दिया. उन्होंने एक्टर का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *