बैंकों ने स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया

पौड़ी:जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिविर में डेरी, समाज कल्याण, उद्योग, कृषि, पर्यटन आदि विभागों ने स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारियां मुहैया कराई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु लोगों को आवश्यक दस्तावेज जुटाने की विधियां बतायी। साथ ही बैंकों ने स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

आज विकासखंड पौड़ी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित रोजगार परक योजनाओं की जानकारियां दी गई। शिविर में कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग के अंतर्गत कृषि उपकरणों की खरीद पर 80 फ़ीसदी अनुदान सरकार की ओर से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आटा चक्की लगाने धान कुटाई आदि उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने काश्तकारों को फसलों का अनिवार्य रूप से बीमा कराने के लिए कहा। इस मौके पर उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड आदि की भी जानकारियां दी।

वहीं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुराने उद्यानों की कांटेदार तारबाड़,  पुराने उद्यानों के जीर्णाेद्धार योजना में 50 फ़ीसदी का अनुदान दिया जा रहा है। वर्मी कंपोस्ट यूनिट निर्माण तथा ग्रीन हाउस में पॉलिथीन बदलाव आदि के लिए करीब 75 फ़ीसदी सहायता विभाग की ओर से दी जा रही है। वहीं मसाला खेती एवं अन्य योजना के अंतर्गत 75 फ़ीसदी राज सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि काश्तकारों के लिए सबसे सस्ती और आर्थिकी को बढ़ाने वाली फसलों में मशरूम उत्पादन सबसे उत्तम योजना है। मशरूम उत्पादन के द्वारा काश्तकार न्यूनतम लागत से अधिकतम धनराशि अर्जित कर सकता है।

इस योजना के अंतर्गत यूनिट निर्माण आदि के लिए 40 फ़ीसदी अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। वहीं समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा स्वतः रोजगार योजना, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति टर्मलोन तथा दुकान निर्माण योजनाओं की विस्तार से जानकारियां दी गई। बताया गया कि स्वतः रोजगार तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति टर्मलोन योजनाओं के तहत 64 हजार तक दुकान निर्माण हेतु 85 हजार तक की धनराशि ऋण के रूप में मुहैया कराई जा रही है।

इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया ने लोगों की बैंकिंग संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि सभी बैंक स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिए बैंक लाभार्थी को कम से कम डॉक्यूमेंटेशन करके ऋण मुहैया करा रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सहायता समूह की ओर से बैंकिंग संबंधी समस्याएं उठाई गई, जिनका बैंक अधिकारियों के द्वारा निस्तारण किया गया।

शिविर में समाज कल्याण, पर्यटन, एन.आर.एल.एम., कृषि आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर भी लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई।शिविर में ब्लाक प्रमुख दीपक खुकसाल नेे कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं के लिए स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाएं विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अपने घरों को वापस लौटे लोगों के पास स्वरोजगार करने का यह बेहतर विकल्प है। कहा कि विभिन्न विभागों में कई प्रकार की योजनाएं स्वरोजगार को लेकर संचालित की जा रही है।

लेकिन लोगों में योजनाओं की जानकारी के अभाव के चलते वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से विभागीय अधिकारी द्वारा स्वरोजगार से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराई जा रही हैं। इसके साथ ही बैंक भी योजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूर्ण करा रहे हैं। उन्होंने ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों व न्याय पंचायतों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों में अधिक से अधिक से प्रतिभाग करने की अपील की।

इस अवसर पर उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक माधो सिंह रावत, डीसीओ पीएनबी अरुण कुमार धसमाना, सहायक कृषि अधिकारी संजय अग्रवाल, जयदीप भारद्वाज, शिव सिंह, अनिल कुमार, रोहित रावत, अशोक नैथानी, डॉ रश्मि, चंद्रशेखर बडोनी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा ब्लॉक के विभिन्न स्वयं सहायता समूह उपस्थित रहे। शिविर का संचालन ब्लॉक के सीसीएल धनंजय भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *