बस पलटी, चालक की मौत, छह घायल

रामनगर: हल्द्वानी से रामनगर आ रही रोडवेज बस बाइपास पुल पर सामने से आ रहे टाटा 407 से टकराने के बाद पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक समेत छह यात्री घायल हो गए। बस में चालक परिचालक समेत 18 यात्री सवार थे।

रामनगर रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 2487 हल्द्वानी से रामनगर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रामनगर से दो किलोमीटर पहले ही बाइपास पुल पर चढ़ते समय सामने से आ रहे टाटा 407 वाहन से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर पुल से 10 फीट नीचे जाकर पलट गई।

दुर्घटना के दौरान टाटा 407 वाहन भी सड़क पर ही पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। जबकि हादसे में रोडवेज के बस चालक कालागढ़ निवासी गुलवदन सिंह 40 पुत्र सरबजीत की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी, एसएसआइ अनीस अहमद ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद से बस सवार लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में जिला पौड़ी कालागढ़ निवासी परिचालक करमपाल पुत्र बलदेव सिंह, मोहल्ला भरतपुरी निवासी मुस्कान (19) पुत्री भगत सिंह, प्रिया (21) पुत्री जीवन सिंह, काजल (19) पुत्री मोहन चंद, कौशल्या (52) पत्नी सुरेंद्र बिष्ट एवं भगवान कौर (52) पत्नी कश्मीर सिंह घायल हो गए। भगवान कौर व परिचालक करमपाल सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

घटना के बाद तहसीलदार विपिन पंत, नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा व राजस्व उप निरीक्षक आरिफ हुसैन सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बस हादसे के घायलों से घटना की जानकारी ली। एसडीएम गौरव चटवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घायल यात्रियों ने टाटा 407 वाहन के चालक पर दुर्घटना का आरोप लगाया। अस्पताल में यात्री सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि टाटा 407 वाहन अचानक गलत दिशा में आ गया था। रोडवेज बस चालक धीमी स्पीड में था। टाटा वाहन की वजह से दुर्घटना हुई है।

जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, उस जगह पर दुर्घटना का हमेशा खतरा बना रहता है। रामनगर से हल्द्वानी को जाते समय बाइपास पुल के अंतिम छोर में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जब कोई वाहन रामनगर की ओर से पुल से होते हुए अपनी सीधी दिशा में जाता है तो उसे हल्द्वानी रोड पर जाने के लिए उल्टी दिशा में आना पड़ता है। ऐसे में वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है।

बस हादसा देखकर लोगों को बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका थी। जब लोगों व पुलिस बस में पहुंचे तो यात्रियों को देख सभी ने राहत की सांस ली। बस के नीचे दबे होने की आशंका पर क्रेन से भी बस उठाई गई, लेकिन बस के नीचे कोई नहीं दबा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *