छह साल से ऊपर के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली : देश में कोरोना से जंग लगातार जारी है। मास्क से लेकर टीकाकरण तक के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर दी है जिसके तहत ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (Covaxin) को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दे दी है।

कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है। कोरोना की चौथी लहर और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी थी।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आज यानी मंगलवार को 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाने के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के आपात इस्तेमाल की मजूरी दे दी है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आज यानी मंगलवार को 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ZycovD (Zydus Cadila Vaccine) को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *