शासकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी 26 जनवरी,2023 को गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक मंें अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिनांक 26 जनवरी,2023 को प्रातः 9.30 बजे जनपद मुख्यालय तथा शासकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 25 एवं 26 जनवरी,2023 को प्रमुख राजकीय भवनों में सायंकाल 6.00 बजे से 11.00 बजे तक प्रकाशीकरण की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें कम बोल्टेज के बल्बों/एलईडी का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिनांक 25 जनवरी,2023 को सायं 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी,2023 को प्रातः 6.00 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में फ्लैग कोड आॅफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान, फ्लैग कोड आॅफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का पूरा ध्यान रखा जाये।जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेंगी तथा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोहों का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी,2023 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0के0 सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र हल्दियानी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह, प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, रेड क्रास सचिव डाॅ0 नरेश चैधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, लोक निर्माण, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *