यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित

नई दिल्लीः यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा हो गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूपी इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी किया गया है। नतीजे जारी करने के साथ-साथ यूपीएमएसपी ने ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर लिंक भी एक्टिव कर दिया है। हालांकि आप आगे दिए गए यूपी बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2024 Direct Link से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपीएमएसपी इंटर रिजल्ट 2024 आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स तीनों संकायों के लिए एक साथ जारी किया है। अगर आप इस साल की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे, तो अब आप अपना यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 इन चरणों का पालन करके देख सकते हैं-

UP Board Official Website पर जाएं। ये वेबसाइट upmsp.edu.in है।
यहां रिजल्ट से जुड़ा लिंक क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा, वहां UPMSP 12th Result 2024 Link क्लिक करें।
नया विंडो खुलेगा। यहां अपना यूपी बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2024 रोल नंबर भरें।
आपसे जिले और एग्जाम ईयर की जानकारी मांगी जा सकती है, उसे सेलेक्ट करें।
अब वो सिक्योरिटी पिन भरें जो स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर अपीयर हो जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट ले लें।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार 19 अप्रैल की शाम ये घोषणा की थी कि 2024 UP Board Result किस दिन और किस समय जारी किया जाएगा। बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस निकालकर ये सूचना दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *