बदरी-केदार में खुलेंगे अस्पताल

देहरादून:  प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के निकट 50-50 बेड के अस्पताल खोलने जा रही है। यहां आधुनिक उपकरणों के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की ही तैनाती की जाएगी। यात्रा के दौरान यहां चिकित्सकों की कमी न रहे, इसके लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात चिकित्सक ही यहां तैनात किए जाएंगे।

प्रदेश में हर वर्ष होने वाली चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। यात्रा के दौरान जो एक बात देखी गई है वह यह कि सभी धामों के पर्वतीय क्षेत्रों में होने और मार्गों के अधिक ऊंचाई पर होने के कारण यहां बाहर से आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान विभिन्न रोगों से ग्रसित यात्रियों की तबीयत बिगड़ने की आशंका भी बनी रहती है। इसका एक कारण यह भी है कि अधिक ऊंचाई पर आक्सीजन की कमी हो जाती है।

इससे चक्कर आने और हृदयाघात जैसी समस्याओं से यात्रियों को जूझना पड़ता है। साथ ही, यहां का सर्द मौसम भी यात्रियों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ता है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार हर साल चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों की तैनाती करती है। इसके लिए रोटेशन के हिसाब से चिकित्सकों की तैनाती की जाती है।

इस बार प्रदेश सरकार यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में 50-50 बेड का अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य खराब होने पर उनका इलाज किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग की योजना दोनों धाम के निकट ये अस्थायी अस्पताल बनाने की है। इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है।

यात्रा में अभी दो माह से अधिक का समय शेष है। इस अवधि में यहां अस्पताल तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। सरकार चारधाम पर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *