हिंदुस्तान की अंतिम दुकान, आनंद महिंद्रा ने शेयर की फोटो

नई दिल्ली।इंटरनेट मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा अक्सर ही रोचक जानकारियां और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बार आनंद महिंद्रा ने हिंदुस्तान की अंतिम दुकान (Hindustan ki Antim Dukaan) की तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में दरअसल अपने फॉलोअर्स से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? उन्होंने दुकान का नाम हिंदुस्तान की अंतिम दुकान रखने की भी काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा।

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर दिख रही है। यह दरअसल एक चाय पीने और मैगी खाने वाली जगह है, जो उत्तराखंड के चमोली में है। वहां चीन से लगती सीमा पर स्थित माना गांव में यह दुकान है, जिसका नाम ही हिंदुस्तान की अंतिम दुकान है। इसे चंदेर सिंह बड़वाल चलाते हैं, जिन्होंने इस दुकान को करीब 25 साल पहले शुरू किया था। सैलानियों के लिए यह चाय पीने और मैगी खाने का पसंदीदा ठिकाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *