इजराइल ने 142 फिलिस्तीनी महिलाओं-लड़कियों को हिरासत में लिया

तेल अवीव:गाजा में इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने 142 महिलाओं और लड़कियों को हिरासत में लिया है। ब्रिटेन के मीडिया हाउस मिडिल ईस्ट आई ने दावा किया है कि इजराइली सैनिक महिलाओं और लड़कियों को घरों से निकालकर किसी अनजान जगह पर ले गए हैं।

उन पर क्या आरोप हैं, इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हिरासत में ली गई कई औरतें छोटे-छोटे बच्चों की माएं भी हैं। फिलिस्तीनी अथॉरिटी के मुताबिक इन महिलाओं को टॉर्चर किया जा रहा है। कुछ लोगों को सेफ कॉरिडोर से गाजा छोड़ते वक्त हिरासत में लिया गया था। महिलाओं को इजराइली सैनिकों ने गाजा में बने चेकपॉइंट पर पूछताछ के लिए रोका फिर बिना कोई वजह बताए उन्हें पकड़ लिया गया।

इंशिरा अल शेख नाम की एक महिला ने मिडिल ईस्ट आई को बताया कि उसकी 19 साल की एक बहन को इजराइल सेना पकड़ ले गई । जिस वक्त उसे पकड़ा गया वो अपनी मां और इजराइली बमबारी में घायल भाई-बहनों के साथ थी। शुरुआत में उसे लगा कि उसके डॉक्यूमेंट्स में किसी तरह की परेशानी होने के कारण उसे पकड़ा गया है और उसे छोड़ दिया जाएगा। हालांकि, वो अब तक घर नहीं लौटी है।

वहीं, अमेरिका ने जानकारी दी है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक टैंकर पर क्रूज मिसाइल से हमला कर दिया। कतरी मीडिया हाउस के मुताबिक टैंकर नॉर्वे का था। अटैक के तुरंत बाद इसमें आग लग गई। हालांकि, टैंकर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। आग बुझाने के बाद टैंकर किसी सुरक्षित बंदरगाह तक बढ़ चुका है।

इजराइली सेना ने दावा किया है कि वो नॉर्थ गाजा में हमास को मिटाने के बेहद करीब हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- जबालिया और शेजाइया इलाकों में हमास की बटालियन का सफाया होने वाला है। हमने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों हमास लड़ाकों ने सरेंडर किया है।

इजराइली सेना ने बताया कि पिछले एक महीने में 500 हमास लड़ाकों को गिरफ्तार किया गया है। 1 दिसंबर को सीजफायर खत्म होने के बाद से अब तक 140 लड़ाके पकड़े गए हैं। सेना ने बताया कि हमास के ये लड़ाके स्कूलों, शेल्टर होम और दूसरी बिल्डिंग में छिपे हुए थे। सेना ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 350 हमास लड़ाके और करीब 120 फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी हैं।

दूसरी तरफ, टाइम्स ऑफ इजराइल ने सोमवार रात इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के हवाले से बताया कि गाजा में इजराइल के सात और सैनिकों की मौत हो गई है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात यह सैनिक दक्षिणी गाजा में एक ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान मारे गए।

गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू होने के बाद इजराइल के अब तक 104 सैनिक मारे जा चुके हैं। दूसरी तरफ, ईरान के फॉरेन मिनिस्टर आमिर अब्दुलोहियान ने कहा है कि हमास को हथियार ब्लैक मार्केट से मिल रहे हैं। ईरान पर आरोप गलत हैं।

सोमवार को फिलिस्तीनी मानवीय सहायता ग्रुप (PRCS) ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो एक पति-पत्नी को मलबे के बीच से बाहर निकालते नजर आए। CNN के मुताबिक, PRCS ने बताया कि रविवार को उम जाहेर इलाके में इजराइल की बमबारी के बीच एक दंपति का घर तबाह हो गया। उनके 22 साल के बेटे की मौत हो गई। रेस्क्यू के बाद पति-पत्नी को अल-अक्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

साउथ गाजा के खान यूनिस में IDF और हमास के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। यहां इजराइल के सात सैनिक मारे गए हैं। इसकी पुष्टि इजराइली डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी कर दी है। IDF के मुताबिक- गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद अब तक कुल 104 सैनिक मारे गए हैं।

IDF के मुताबिक- खान यूनिस में बहुत तेजी से ऑपरेशन चल रहा है और बहुत जल्द वहां हालात पूरी तरह काबू में होंगे। इसी इलाके से इजराइल में सबसे ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। यहां कई सीक्रेट टनल्स हैं। इनका काफी हद तक अब पता चल चुका है।

ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुलोहियान ने सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में एक प्रोग्राम में भाषण दिया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी गई स्पीच थी। इसमें उन्होंने कहा- ईरान पर यह आरोप गलत है कि उसने हमास को हथियार और दूसरा मिलिट्री मैटीरियल दिया है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमास यह सब ब्लैक मार्केट से खरीद रहा है और खासतौर पर यूक्रेन से।

आमिर ने आगे कहा- हमारे मिसाइल और न्यूक्लियर सेक्टर पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि हमारे यही सेक्टर आज सबसे ज्यादा आगे यानी एडवांस्ड हैं। अमेरिका हमारा हैवी वॉटर दूसरे जरियों से खरीदता है और मुझे यूरोप के अफसरों ने बताया है कि अमेरिकी साइंटिस्ट हमारे हैवी वॉटर को सबसे बेहतरीन क्वॉलिटी का मानते हैं।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार रात संसद नीसेट की फॉरेन अफेयर्स और डिफेंस कमेटी के सामने स्पीच दी। कहा- आप फिलिस्तीन अथॉरिटी और हमास को अलग करके मत देखिए। दोनों के इरादे एक ही हैं।

नेतन्याहू ने आगे कहा- फिलिस्तीन अथॉरिटी हमें टुकड़ों में तबाह करना चाहती है। हमास यही काम दूसरे तरीके से कर रहा है। मैं इस बात को नहीं मानता कि फिलिस्तीन अथॉरिटी को जंग के बाद गाजा का शासन सौंपा जाना चाहिए। यह मुश्किलों को कम करने के बजाय नए खतरे पैदा करेगा।

हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया।

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *