राफा में इजरायल की बड़ी एयरस्ट्राइक

तेल अवीव: हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने राफा पर बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने बताया है कि एक परिसर को निशाना बनाकर की गई एयरस्ट्राइक में हमास के दो कमांडर मारे गए हैं। इनमें वेस्ट बैंक का प्रमुख भी शामिल है।

रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुए इस हमले में इजरायली एयरफोर्स ने आतंकी संगठन के हमास के राफा स्थित परिसर को निशाना बनाया जहां बड़े आतंकी मौजूद थे। हमले में वेस्ट बैंक मुख्यालय का प्रमुख यासीन राबिया और एक दूसरा आतंकी कमांडर खालिद नज्जार मारा गया है। वहीं, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली बमबारी में 35 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।

आईडीएफ ने कहा है कि उसे ऐसी रिपोर्ट्स की जानकारी है जिसमें संकेत दिया गया है कि हमले और गोलाबारी के परिणामस्वरूप क्षेत्र में कई नागरिक घायल हुए हैं। घटना की समीक्षा की जा रही है। आईडीएफ ने बताया कि हमला सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने राफा में की गई इजरायली एयरस्ट्राइक को ‘नरसंहार’ बताया है और इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है जो इजरायल को हथियार और पैसे से मदद दे रहा है।

यरूशलम पोस्ट ने एक स्थानीय के हवाले से बताया है कि एयर स्ट्राइक के बाद प्लास्टिक और टिन से बने टेंट पिघल गए। लोगों को जलती हालत में टेंट से निकाला गया। अमेरिका ने कहा है कि वह गाजा स्थित राफा के पास विस्थापित लोगों के शिविर पर हुए इजरायली हमले से संबंधित स्थिति पर नजर रख रहा है। ह्वाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ इजरायल को बताया, ‘हम राफा में हुई घटना के बारे में रिपोर्टों से अवगत हैं और अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं।’

इजरायली एयरस्ट्राइक के बाद अपने कमांडरों की मौत से हमास तिलमिला उठा है। हमास ने फिलिस्तीनी लोगों से अपील की है कि उन्हें राफा में इजरायली सेना के नरसंहार के खिलाफ उठ खड़े होकर मार्च करना चाहिए। एक बयान में हमास ने कहा, ‘भीषण जियोनिस्ट नरसंहार के मद्देनजर, हम पश्चिमी तट, यरूशलम, कब्जे वाले क्षेत्रों और विदेशों में अपने लोगों से अपील करते हैं कि वे उठ खड़े हों और इस क्षेत्र में हमारे लोगों के खिलाफ चल रहे जियोनिस्ट नरसंहार के खिलाफ मार्च करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *