कांवड़ मेलाः पुलिस ने संभाला मोर्चा, 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र

हरिद्वार: श्रावण मास कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्‍तराखंड पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। एडीजी ला एंड आर्डर वी मुरुगेशन समेत आला पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कांवड़ यात्रियों से शालीनता से पेश आने और अनुशासन व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

पुलिस से जुड़ी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिहाज से मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस, पीएसी के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की छह कंपनियां भी तैनात रहेंगी। आसमान से निगरानी के लिए हर सुपर जोन में एक ड्रोन कैमरा तैनात किया गया है।

पुलिस लाइंस रोशनाबाद में स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेले की ब्रीफिंग करते हुए एडीजी ला एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अधिकारियों को सूचना दें और उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास किए जाएं। आइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कहा कि आस-पास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें और ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू कराएं।

डीआइजी अभिसूचना एवं सुरक्षा डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस बल को मेले में आतंकी घटना के प्रति बेहद स चेत रहने, धार्मिक भावनाओं को लेकर आम जनता को भड़काने वाली संभावनाओं को लेकर, डीजे में भड़काऊ गाना चलने की संभावना, इंटरनेट मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं से आगाह किया।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपसी समन्वय और आवश्यकता अनुसार बैठक किए जाने पर बल दिया। प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप गंभीर मुद्रा में है, लेकिन मौके पर आपको स्थितिनुसार मुस्कुराना भी पड़ेगा और दृढ़ भी रहना पड़ेगा।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। इस मौके पर एसपी क्राइम रेखा यादव, एडीएम वीर सिंह बुधियाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ आपरेशन निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात राकेश रावत आदि मौजूद रहे।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। बारिश के दौरान भी व्यवस्थाओं को सकुशल लागू करने के लिए सभी पुलिस कर्मी अपने साथ डंडा, बरसाती व टार्च भी रखें। डिहाइड्रेशन से बचकर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि पीने के लिए साफ पानी से भरी बोतलें अपने पास रखें।

वैकल्पिक तौर पर नींबू का भी प्रयोग करें। मेले के दौरान पुलिसकर्मियों के वेलफेयर के लिए सीओ सिटी जूही मनराल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्रीफिंग के बाद दो पालियों में ड्यूटी के लिए फोर्स का मेला क्षेत्र रवाना किया गया।

मेले में सुपर जोन, जोन व सेक्टरों में अलग-अलग स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। सुपर जोन में एएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। जोन की जिम्मेदारी सीओ या इंस्पेक्टर और सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ, एसओ व एसएसआइ स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है।साथ ही, मेला क्षेत्र में बीडीएस, डाग स्क्वायड की पांच टीम नियुक्त की गई हैं। आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए आतंकवादी निरोधक दस्ते की टीमें भी 24 घंटें मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर हर संदिग्ध पर नजर रखेंगी।

कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 27 पुलिस उपाधीक्षक, 68 निरीक्षक, थानाध्यक्ष, एसएसआइ, 265 उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक व महिला उपनिरीक्षक, 1609 उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक, हैड कांस्टेबल व प्रशिक्षु आरक्षी, 10 कंपनी एक प्लाटून पीएसी, आइआरबी व फ्लड दल, सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, दो टीम एटीएस, चार टीमें घुड़सवार पुलिस, बीडीएस व स्वान दल, 1360 रिजर्व सिपाही, पांच टीमें जल पुलिस, दो टीम क्यूआरटी के अलावा खोया पाया सेल, जेबकतरा व भिखारी स्क्वायड में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर 690 स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी कांवड़ मेले में तैनात रहकर पुलिस का सहयोग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *