मगरमच्छ के पैर वाला मसालेदार नूडल सूप !

उदय दिनमान डेस्कः दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग खाने के नाम पर कुछ भी खा जाते हैं। सांप, बिच्छू, मेंढक जैसे जीवों को भी नहीं बख्शते। ये सारी डिश सेहत के नाम पर लोग बहुत चाव से खाते हैं। लेकिन इस बार जो डिश चलन में दिख रहा है उसका नाम सुनते ही शायद आपको उल्टी आ जाए लेकिन क्या कर सकते हैं आजकल लोग ये सब भी खा रहे हैं। इस डिश में नूडल्स के साथ मसाले और मगरमच्छ का पैर परोसा जाता है और इस डिश का नाम Godzilla Ramen है।

‘द डेली मेल’ में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के युनलिन शहर के लोग इस डिश को खूब पसंद करते हैं और वह इसे बहुत ही चाव से खाते हैं। इस डिश में नूडल्स हैं, मसाले हैं और मगरमच्छ का अगला पैर है। इस डिश को 40 मसालों को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें मगरमच्छ के अगले पैर को भाप में पकाया जाता है। यहां पर एक डूलियु सिटी नाम का कस्बा है जहां पर विच कैट रेमन नाम के रेस्टोरेंट में यह डिश बनाई जाती है और लोगों को परोसी जाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का मालिक कुछ समय पहले थाईलैंड घूमने गया था। वहां उसने मगरमच्छ का सूप बनाना सीख गया। इसके बाद जब वह ताइवान लौटा तो देखा कि मेंढक वाला रेमन नूडल्स बहुत फेमस हो रहा है। इस डिश में नूडल्स के ऊपर मेंढक बैठा हुआ नजर आता था। इस डिश की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेस्टोरेंट के मालिक ने मगरमच्छ के पैरों वाला रेमन नूडल्स बनाकर बेचने लगा।

देखते ही देखते यह डिश भी लोगों को खूब पसंद आने लगा और इस डिश की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी। आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में ये डिश पूरे दिन में सिर्फ दो कटोरा ही बनता है। एक कटोरे की कीमत 4000 रुपए है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की इस डिश को बड़े ही चाव से खाते हुए नजर आ रही है। वीडियो ताइवान का बतायाजा रहा है और लड़की जिस डिश को चाव से खा रही है उसका नाम Godzilla Ramen बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *