लैंडस्लाइड: 25 की मौत, मलबे में दबे हैं कई लोग

अफगानिस्तान:अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में भूस्खलन के चपेट में आने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा नूरगाराम जिले में भूस्खलन की वजह से करीब 10 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.

सूचना और संचार प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने इस घटना पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि नूरगाराम जिले के नकराह गांव में भारी बारिश की वजह से कई पहाड़ खिसक गए हैं. जिसकी वजह से जन धन की भारी हानि हुई है. इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में करीब 15 से 20 घर आए हैं.

संचार प्रमुख द्वारा आगे बताया गया है कि हाल ही में आए बारिश की वजह से नूरिस्तान, कुनार और पंजशीर प्रांतों की सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. खामा प्रेस ने आपदा प्रबंधन मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि पंजशीर प्रांत में हिमस्खलन हुआ हैं. इसकी चपेट में आने से करीब 5 कर्मचारी लापता हो गए हैं.

हालांकि, पंजशीर के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लापता हुए कर्मचारियों में से 2 की पहले ही मौत हो चुकी है. हाल के दिनों में अफगानिस्तान को भूस्खलन और हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं का कई बार सामना करना पड़ा है. इसकी वजह से उसे काफी ज्यादा जान और माल की क्षति हुई है.

प्राकृतिक आपदा के अलावा यहां की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था भी संकट का विषय बनी हुई है. हाल यह है कि आम नागरिक अपना गुजर बसर करने में काफी कठिनाई महसूस कर रहे हैं.

पहले से ही गरीबी की मार झेल रही अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगाव का भी सामना करना पड़ा रहा है. 2021 में तालिबान के सस्ता में आने के बाद आर्थिक स्तर पर और उथल-पुथल देखने को मिली है. यही वजह है कि अफगानिस्तान दिन ब दिन और कर्ज में डूबता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *