प्राथमिक विद्यालय पीड़ा का भवन पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण होने से क्षतिग्रस्त होने की संभावना

रुद्रप्रयाग:क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि की बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चैधरी भी मौजूद रहे।

क्षेत्र समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मरम्मत कार्यों, डामरीकरण, पुश्ता निर्माण एवं मुआवजा भुगतान न होने की समस्या से सदन को अवगत कराया गया। ब्लाॅक प्रमुख ने अवगत कराया है कि अगस्त्यमुनि क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है तथा ब्लाॅक कार्यालय में भी निरंतर पानी की समस्या बनी रहती है। उन्होंने नगरासू क्षेत्र में विद्युत झालनें झूल रही हैं जिसे उन्होंने दुरस्त कराने की भी मांग की गई।

ग्राम प्रधान मयकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि राइंका में अर्थशास्त्र, सोसिशल साइंस के पद रिक्त हैं तथा राइंका बीना में शौचालय नहीं है जिसमें शौचालय की मांग की गई तथा आदर्श विद्यालय चोपता में भी शिक्षकों की कमी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही राइंका कांडई में रसायन विज्ञान, इतिहास के पद रिक्त हैं जिसे भरने की मांग की। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय पीड़ा का भवन पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण होने से क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों ने चापड़ गांव में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया।

ग्राम प्रधान धारकोट द्वारा भू-स्खलन के कारण पानी का स्रोत क्षतिग्रस्त हो गया जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। ग्राम प्रधान बेला ने सड़क निर्माण में पेच का कार्य नही किया जा रहा है तथा सड़क में झाडियां हो रही हैं जिसकी कटिंग की मांग की तथा पीड़ा गांव के प्रधान ने सड़क कटिंग के कारण कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसकी मरम्मत की मांग की गई। प्रधान पठालीधार द्वारा अवगत कराया गया कि रोड कटिंग के कारण क्षेत्रवासियों को खेतों का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चैधरी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर जन प्रतिनिधि अपना सहयोग दें। उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि गांव के चैमुखी विकास में ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके लिए वह अपने अधिकारों एवं दायित्वों का निर्वहन क्षेत्र के विकास के लिए करे तथा सभी अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए विकास कार्यों को गति देने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से जो भी शिकायत दर्ज करायी गयी हैं उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों सहित सदन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सभी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्या एवं शिकायते दर्ज की जाती है उन पर सभी अधिकारी गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए उसका निस्तारण शीघ्रता से कराना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें साथ ही जिन विभागों के माध्यम से जो योजनाएं संचालित हो रही है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए योजनाओं का लाभ आम-जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा ब्लाॅक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख को तिरंगा झंडे उपलब्ध कराए गए। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सुरक्षित रखने को कहा ताकि अन्य राष्ट्रीय पर्वों में भी इसका उपयोग किया जा सके।

इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की प्राचार्य के निर्देशन में आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान की विषय वस्तु पर आधारित गीत का विमोचन किया गया। महाविद्यालय अगस्त्यमुनि द्वितीय वर्ष बीएससी के छात्र अभिनव द्वारा गाए गए गीत में संगीतकार की भूमिका बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रवेश कुमार द्वारा निभाई गई जबकि गीत को डाॅ. जितेंद्र सिंह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संपर्क अधिकारी आजादी का अमृत द्वारा लिखा गया है।

बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि जे.एस. रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, विद्युत मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमल गुसांई, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *