Micromax का नया फोन मात्र 7,499 रुपये में

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने बीते हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन Micromax In 2c लॉन्च किया था। आज (1 मई) इस फोन की पहली सेल होने जा रही है।

8 हजार रुपये से कम रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 50 घंटे का टॉकटाइम और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स हैं। इसका सीधा मुकाबला Infinix Hot 11 2022, Realme C31 और Poco C3 जैसे स्मार्टफोन्स के साथ रहेगा।

फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जा रही है। स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज में लाया गया है। फोन की कीमत 8,499 रुपये है,

हालांकि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन को 7,499 रुपये पर बेच रहा है। फोन दो कलर ऑप्शन- ब्राउन और सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा। इसे 293 रुपये महीना की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन 2सी में आपको 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशिया 20:9 और रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है।

माइक्रोमैक्स इन 2सी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *