तेल टैंकर पर दागी मिसाइल

काहिरा। लाल सागर में हाउती आतंकियों के हमले नहीं रुक रहे हैं। हाउती आतंकियों ने भारत आ रहे ब्रिटिश तेल टैंकर को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि मिसाइल ने तेल टैंकर एमटी पोलक्स को निशाना बनाया। यह यमन से दागी गई थी। हमले में तेल टैंकर को मामूली क्षति पहुंची है। इस पर मौजूद क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

पोलक्स रूस के काला सागर स्थित बंदरगाह शहर नोवोरोसिस्क से 24 जनवरी को रवाना हुआ था। यह भारत के पारादीप के पास 28 फरवरी को पहुंचने वाला है। पारादीप में इंडियन ऑयल कंपनी की तीन लाख बैरल प्रतिदिन क्षमता की रिफाइनरी है। ओसियनफ्रंट मेरीटाइम को एसए के स्वामित्व वाले जहाज का संचालन सी ट्रेड मेरीन एसएस की ओर से किया जाता है। इस संबंध में दोनों फर्म की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।

यमन के ईरान समर्थित हाउती आतंकियों की ओर से कहा गया है कि जब तक इजरायल की ओर से फलस्तीन पर कार्रवाई होती रहेगी, तब तक वह वहां रहने वाले लोगों के समर्थन में लाल सागर में जहाजों पर हमला जारी रखेंगे।हाउती नेता अब्दुल मलिक अल-हाउती ने कहा कि हमारी ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का दुश्मनों पर बड़ा असर पड़ा है। यहां से गुजरने वाले जहाजों पर लगातार हो रहे हमलों के कारण वैश्विक व्यापार पर असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *