गाजा में 8 साल की बच्ची की भूख से मौत

गाजा:गाजा में जंग के चलते भुखमरी के हालात बन रहे हैं। यूरो मेड ह्यूमन राइट्स मॉनिटर के मुताबिक गाजा में हनिन जुम्मा नाम की एक 8 साल की बच्ची ने भूख से दम तोड़ दिया। बच्ची के पिता सालेह के मुताबिक जिस रात उसकी मौत हुई, उसने भूखा होने की बात कही थी।

कोई वाहन नहीं होने के चलते हनिन को गधा गाड़ी से अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उसकी भूख और प्यास से मौत हो गई है। सालेह ने कहा- उन्हें रोज खाना नहीं मिल पा रहा है। UN की मदद उन तक कई दिनों के गैप के बाद पहुंचती है।

अमेरिका हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजराइल को बम और हथियार भेजने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी मीडिया हाउस द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इजराइल को करीब 500 पाउंड के एक हजार MK-82 बम और KMU-572 गोला बारूद दिए जाएंगे। KMU-572 गोला बारूद सटीक जगहों पर निशाना लगाने में माहिर हैं। ये रिपोर्ट उस वक्त आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति हर एक मंच पर जाकर जंग रुकवाने की कोशिश करने के दावे कर रहे हैं।

दावे के मुताबिक इजराइल को हथियार भेजने की एक डील का एसेसमेंट सामने आया है। इसमें अमेरिका ने इस आशंका को खारिज किया है कि इन हथियारों का इस्तेमाल मानवाधिकारों के उल्लंघन में किया जाएगा। जबकि इजराइली हमलों में अब तक 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अब तक 2 बार कांग्रेस से प्रस्ताव पास कराए बगैर इजराइल को हथियार भेज चुके हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक अमेरिका जो गोला-बारूद इजराइल भेजने की तैयारी कर रहा है, उससे गाजा में 19 हफ्तों तक जंग जारी रह सकती है।

इजराइल ने मांग की है कि जल्द से जल्द ये हथियार उन्हें भेजे जाएं। उधर, शुक्रवार को बाइडेन ने कहा था कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात कर सीजफायर की मांग की है।जंग के बीच एकतरफ जहां अरब देश इजराइल और अमेरिका से तुरंत सीजफायर की मांग पर अड़े हैं। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इस वक्त इजराइल और अरब देशों के पास अपने रिश्ते सुधारने का मौका है।

जर्मनी में हुई म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में ब्लिंकन ने कहा कि देखा जाए तो सभी अरब देश इलाके में सुरक्षा और स्थिरता के लिए इजराइल के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। ताकि इजराइल सुरक्षित महसूस कर सके।न्फ्रेंस के दौरान ब्लिंकन ने एक अलग फिलिस्तीनी देश की मांग को भी जायज ठहराया, जिसका इजराइल विरोध करता रहा है।

8 अक्टूबर को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग के बाद अमेरिका ने लगातार नेतन्याहू की सरकार का समर्थन किया है। हर मौके पर कहा है कि इजराइल सेल्फ डिफेंस में ही गाजा पर हमले कर रहा है। इस बीच शनिवार को पहली बार अमेरिका ने जंग को लेकर इजराइल की आलोचना की है।

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के डिप्लोमैट ने कहा कि इजराइल गाजा के लोगों तक मदद पहुंचा रहे पुलिस कमांडरों को निशाना बना रहा है। इससे डिलिवरी और डिस्ट्रीब्यूशन के काम बाधित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *