खान यूनिस शहर लौटे फलस्तीनी

खान यूनिस:पिछले साल सात अक्तूबर को गाजा स्थित हमास आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इस्राइली ने आतंकी समूह के ठिकानों को निशाना बनाया। इस घटना को तकरीबन सात महीनें बीत जाने के बाद गाजा की सूरत ही बदल गई। हमास-इस्राइल युद्ध से पहले दक्षिणी गाजा में लगभग चार लाख लोग रहते है, लेकिन अब वहां मलबों का ढेर दिखाई दे रहा है। दक्षिणी गाजा में रहने वाली महा थायर ने कहा कि अब हमारे पास कोई शहर नहीं है।

इस्राइली सैनिकों की वापसी के बाद कुछ फलस्तीनी दक्षिणी गाजा में लौट आए हैं। उन्हीं में से वहां रहने वाली महा थायर भी है। 38 वर्षीय महा थायर ने बताया कि युद्ध ने पूरे शहर की तस्वीर ही बदल दी। जब मैं यहां पहुंची तो अब हमारे पास कोई शहर नहीं बल्कि सिर्फ मलबे का ढेर है। वहां कुछ भी नहीं बचा है। जब मैं पुरानी यादें के बारे में सोचती हूं तो मुझे रोना आता है। सड़कों से गुजरते हुए मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाती हूं।

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसी को दिए साक्षात्कार में खान यूनिस की रहने वाली महा थायर ने कहा कि उस शहर में अब लाशों की गंध आ रही है। मलबों के ढेर के अलावा वहां कुछ नहीं है सिर्फ मौत दिखाई दे रही थी। गौरतलब है कि रविवार को खान यूनिस से इस्राइली सैनिकों की वापसी के बाद थायर दक्षिणी गाजा शहर में लौटीं थी।

हमास और इस्राइल के युद्ध में थायर का घर तबाह हो गया। चार बच्चों की मां महा थायर ने कहा कि सभी सड़कों पर बुलडोजर चला दिया गया है। यहां अजीब सी गंध आ रही है। मैंने लोगों को खुदाई करते और शवों को बाहर निकालते देखा है।

जैसे ही इस्राइली सेना ने कहा कि वह खान यूनिस से वापस लौट रही है, तो वहां रहने वाले लोग अपने घरों के देखने ले उमड़े। हालांकि कुछ के घर वहां पूरी तरह से तबाह हो गए। कुछ के घर आंशिक रूप से नष्ट हुए थे। खान यूनिस के पश्चिम में पॉश हमाद सिटी जिले की थायर ने कहा कि वह बहुत हैरान और दुखी थी। वहां कोई दीवार या खिड़कियां नहीं थी। ज्यादातर आवासीय टावर पूरी तरह से उखड़ गए।

थायर ने कहा कि भले ही मेरा घर तबाह हो गया। भले ही यह रहने के लिए उपयुक्त न हो, लेकिन यह तंबू लगाने से बेहतर है। वे उस टूटे घर में ही रहने लगी हैं। रोते हुए महा थायरा ने कहा कि मेरे पड़ोसियों का घर टूट गया है। समझ नहीं आ रहा है वे कहां रहेंगे। चारों ओर सब कुछ खंडहर होने के साथ, तस्वीरों में आदमी टूटे हुए कंक्रीट और नालीदार लोहे की छत के बीच खड़ा दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *