पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर टूट पड़े लोग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है। एक महीने से भी कम समय में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है।

इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रधानमंत्री ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को सालाना 15 हजार रुपये की आमदनी भी होगी।

इस योजना में हर परिवार के लिए दो किलोवाट तक के सोलर प्लांट की कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप अकाउंट में आएगा। वहीं, अगर कोई तीन किलोवाट का प्लांट लगाना चाहता है तो अतिरिक्त एक एक किलोवाट के प्लांट पर 40% सब्सिडी मिलेगी। 3KW का प्लांट लगाने में करीब 1.45 लाख रुपये की लागत आएगी। उसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार देगी। बचे हुए 67,000 रुपये के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार ने की है।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने फरवरी में पेश बजट में इस योजना की घोषणा की थी। कैबिनेट ने पिछले हफ्ते पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। इस पर 75 हजार 21 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। योजना के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। इससे हरेक परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। हर परिवार के लिए दो किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर बेंचमार्क कॉस्ट की 60 पर्सेंट सब्सिडी मिलेगी।

इसके बाद अगले एक किलोवाट पर 40 प्रतिशत और सब्सिडी मिलेगी। वर्तमान बेंचमार्क प्राइसेज पर 3 किलोवॉट के प्लांट पर एक लाख 45 हजार रुपये की लागत आएगी। एक किलोवॉट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवॉट सिस्टम्स के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवॉट या इससे अधिक के सिस्टम्स के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी बनती है।

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रबूशन कंपनी, बिजली बिल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें।
स्टेप 3: मोबाइल और कंज्यूमर नंबर से लॉगिन करें।
स्टेप 4: इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फिल करें।
स्टेप 5: Discom से अप्रूवल का इंतजार करें।
स्टेप 6: अप्रूवल के बाद Discom के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाएं।
स्टेप-7: इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट की डिटेल दर्ज करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें।
स्टेप-8: नेट मीटर इंस्टॉलेशन और Discom जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे।
स्टेप-9: इसके बाद पोर्टल पर बैंक डिटेल और कैंसिल चेक जमा करें।
स्टेप 10: इसके 30 दिनों के अंदर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *