स्मार्टफोन: Redmi 9 Power की कीमत में भारी कटौती

नई दिल्ली। Xiaomi ने पिछले साल अपने बजट सेगमेंट के तहत Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को लाॅन्च किया था। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी समेत कई खास फीचर्स की सुविधा दी जा रही हैै। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। नई कीमत के साथ Redmi 9 Power कंपनी की वेबसाइट और ई-काॅमर्स साइट Amazon India पर लिस्ट हो गया है।

Redmi 9 Prime की कीमत 500 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज माॅडल को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज माॅडल 10,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन को मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Redmi 9 Prime स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि इसमें यूजर्स को 8MP का वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इस स्मार्टफोन में दिए गए 8MP फ्रंट कैमरे की मदद से सेल्फी का मजा ले सकते हैं।

यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5020mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलाॅक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *