बारिश के पानी को कैसे जमा किया जाए की तकनीकि जानकारी दी

 पौड़ी:नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा स्वच्छ ग्राम – हरित ग्राम विषय पर युवाओं का एक दिवशीय प्रशिक्षण का्रर्य क्रम विकास क्षेत्र थलीसैण के सांसद आर्दश ग्राम सिरतोली में किया गया।

कार्यक्रम में युवाओं को गाँव को स्वच्छ एंव हरा भरा बनाये रखने हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण तथा स्वच्छता, कोरोना, आदि का नारा लेखन तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई सहायक विकास अधिकारी, कृषि नरेन्द्र सिंह मेहता ने कहा कि हमारे किचन तथा बाथरूम का पानी निकलता है उसे नाली या पाइप के माध्यम से टैंक मे जमा कर उसका उपयोग साग सब्जी तथा कृषि में किया जा सकता है, जिससे गाँव में गंदगी नही फैलेगी।

बारिश के पानी को कैसे जमा किया जाए इसकी तकनीकि जानकारी दी गई। विकास क्षेत्र थलीसैण के मनरेगा के अभियन्ता योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गाँव को साफ सुथरा तथा हरा भरा रखने तथा कचरे के निस्तारण के लिए पिट निर्माण हेतु एक कार्य योजना तैयार कर मनरेगा के द्वारा काम किया जा सकता है जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।

खण्ड विकास अधिकारी वीरोखाल आशाराम पन्त ने सौर उर्जा का महत्व बताते हुए कहा कि सौर उर्जा का उत्पादन कर स्वंय के उपयोग के साथ ही उत्पादित अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग को दे कर ग्रामीण आर्थिक लाभ भी प्राप्त भी कर सकते हैं। जिला युवा अधिकरी शैलेश भट्ट ने स्वच्छ ग्राम ग्रीन ग्राम की भारत सरकार के उद्ेश्य की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का प्रत्येक गाँव जब जागरूकता अभियानो के माध्यम से स्वच्छ होगा तभी गंदगी से होने वाले विभिन्न रोगांे से हम सुरक्षित रह पाएगें।

प्रति वर्ष एक व्यक्ति दस वृक्ष लगाने का तथा उसे संरक्षित करने का संकल्प ल,ें जिससे कि हमारा पर्यावरण ही सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षक योगम्बर पोली ने कहा कि गाँव के प्रत्येक परिवार का अपना शौचालय होना चाहिए, क्योंकि सरकार भी शौचालय निर्माण के लिये आर्थिक मदद मुह्या करवा रही है, हमें उसका लाभ लेकर अपने गाँव को गंदगी मुक्त करने की पहल करनी चाहिए।

साथ ही कैच द रेन अभियान पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कु0 शिवानी प्रथम तथा प्रीति रावत द्वितीय रही। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सिरतोली रमेश चन्द्र नौडियाल, मनरेगा कनिष्ठ अभियन्ता योगेन्द्र सिंह रावत, रोजगार सहायक कमल सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष राहुल रावत, अर्चना, बबीता ,कुलवीर सिंह ,अमित बर्थवाल, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *