25 को केदारनाथ और 27 को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

ऋषिकेश। गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। 25 अप्रैल को केदारनाथ तथा 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे। केदारनाथ धाम में गत दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी के मद्देनजर सरकार ने तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा प्रारंभ करने की अपील की है।

सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें खास तौर से केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देखने और बारिश तथा ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े ले जाने की सलाह दी गई है।

बर्फबारी एवं अत्यंत ठंड होने के कारण यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यात्रा शुरू करने से पूर्व यात्री अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर पर जाकर चिकित्सक से परामर्श भी ले सकते हैं।

रविवार को गंगोत्री यमुनोत्री में दिन में बादल छाए रहे, जबकि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में हल्की वर्षा हुई। बदरीनाथ में धूप ​खिली रही, जबकि केदारनाथ में हल्की वर्षा हुई है। राज्य विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हल्की वर्षा के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। चोटियों पर बीते चार दिन से हल्की वर्षा-बर्फबारी का क्रम बना हुआ है। जबकि, निचले इलाकों में भी रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं। मैदानों में मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से फौरी राहत है।

पारा भी सामान्य के आसपास बना हुआ है। चारधाम में वर्षा-बर्फबारी श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज भी चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि, निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। तापमान सामान्य बना रह सकता है।

बीते चार दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और ओलावृष्टि भी दर्ज की जा रही है। चोटियों पर हल्के हिमपात का क्रम बना हुआ है। चारधाम में रविवार को बादल मंडराते रहे और आसपास हल्की वर्षा-बर्फबारी की सूचना है। जबकि, निचले इलाकों में गरज के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। मैदानी क्षेत्रों में बादलों के साथ हल्की धूप खिली।

मौसम के बदले मिजाज से फिलहाल गर्मी से राहत है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *