ओम पर्वत के दर्शन कर लौटा यात्रियों का पहला दल

पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रा के लिए निकला यात्रियों का पहला दल ओम पर्वत के दर्शन कर ही वापस धारचूला लौट आया है। व्यास घाटी की कुटी ज्योलिकांग सड़क बर्फबारी के कारण पिछले एक सप्ताह से बंद है जिसके कारण आमजन, केएमवीएन के कर्मचारी और सुरक्षा बल भी आगे नहीं जा पा रहे हैं। जिसके कारण यात्री भी ज्योलिकांग आदि कैलाश पर्वत और पार्वती कुंड के दर्शन नहीं कर पाए।

कुमाऊं मंडल विकास निगम के गाइड पवन चौधरी ने बताया की आदि कैलाश के पहले दल के सभी यात्रियों ने सोमवार के ओम पर्वत का दर्शन किए और वहां पहुंचकर सभी यात्रियों ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और पूजा अर्चना की।

मुंबई से पहली बार आए दंपती ख्याति चौकसी और समीर चौकसी ने ओम पर्वत के दर्शन होने पर आभार जताया। यात्राधिकारी धन सिंह बिष्ट ने बताया की दूसरे दल के 12 सदस्य भी मंगलवार को धारचूला से गूंजी सकुशल पहुंच गए है।

वहीं, ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन और बीआरओ सामंजस्य बनाकर शीघ्र सड़क खोलने का प्रयास करे। जिसके ग्रामीण और पर्यटकों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *