कोरोना के साथ डेंगू का भी खतरा !

देहरादून:कोरोना के बीच डेंगू से लड़ाई की तैयारी भी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। आशाओं की ओर से गांव एवं शहर की कॉलोनियों में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मोहल्लों में फॉगिंग शुरू करा दी गई है।

जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिले में आशाओं को पंपलेट दिये गये हैं, उन्हें सभी मोहल्लों एवं गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। वहीं सीएमओ डा. अनूप डिमरी ने बताया कि दून अस्पताल के अलावा कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर और रायपुर अस्पताल में तमाम व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। यहां पर मच्छरदानी समेत दवा एवं स्टाफ की व्यवस्था बनाने को कहा है।

ऐसे बचें डेंगू से
-कूलर, बाल्टी, घड़े, टंकियों का पानी बदलते रहें
-घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें
-कहीं पानी जमा है तो उसे मिट्टी से पाट दें
-जमा पानी में केरोसिन या जला हुआ मोबिल आयल डालें
-शरीर पर मच्छर निरोधक क्रीम, सरसों या नीम का तेल लगाएं
-घर में नीम की पत्ती का धुआं करें
-पूरे बांह की शर्ट और पैंट पहनें
-बच्चों को शाम के वक्त मोजे जरूर पहनाएं
-बुखार एक दिन से ज्यादा रहे तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं
-बिना डाक्टरी सलाह के कोई दवा न लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *