स्कूल-काॅलेजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों का न हो बिक्री

श्री केदारनाथ धाम में तंबाकू का सेवन करने वालों के विरुद्ध की जाए कड़ी कार्यवाही
स्कूल-काॅलजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री कर रहे दुकानदारों को दो दिन में चिन्हित करने के दिए निर्देश
तंबाकू को प्रतिबंधित करने के लिए सभी स्कूलों में कमेटी गठित करने के दिए गए निर्देश
केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभी तक 60 लोगों का किया गया है चालान
रुद्रप्रयाग:   जनपद के सार्वजनिक, धार्मिक एवं स्कूल-काॅलेजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू का सेवन न हो इसको नियंत्रण एवं अंकुश लगाने के लिए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तंबाकू को नियंत्रित करने के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्कूल-काॅलेजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू की बिक्री न हो इस परिधि में संचालित हो रही दुकानों को दो दिन के भीतर चिन्हित कर उन्हें 100 गज के दायरे से हटवाने के लिए नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए तथा इसकी सूचना से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्कूल-काॅलेजों में तंबाकू का सेवन न हो इसके लिए सभी स्कूलों में समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो कोटपा अधिनियम 2003 की धारा के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस एवं नगर पालिका को भी निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ऐसे करने वालों पर चालान की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि तंबाकू के दुष्प्रभाव के लिए कूड़ा वाहनों पर आॅडियों क्लिप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई ने अवगत कराया कि तंबाकू पर नियंत्रण करने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है जिसके लिए 200 रुपए दंड का भी प्राविधान है। उन्होंने यह भी कहा कि सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादन का विज्ञापन करने पर निषेध है। ऐसा करने पर प्रथम बार 1000 रुपए या दो वर्ष का कारावास या दोनों हो सकते हैं। पुनः विज्ञापन प्रकाशित करने पर 5000 तथा 5 वर्ष का कारावास का प्राविधान है।

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिसमें केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में तंबाकू का सेवन करने वाले 60 व्यक्तियों का चालान किया गया है तथा माह जनवरी से अब तक पुलिस द्वारा 221 लोगों के चालान किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीसी बिष्ट, हिमांशु नौडियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *