पर्यटकों की भीड़ देख चहके पर्यटन व्यवसायी

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार को दशहरा पर्व तथा वीकेंड के अवकाश पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी तो शहर का यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। पुलिस प्रशासन ने यहां रूसी बाइपास, नारायण नगर में मोर्चा संभालते हुए पर्यटक वाहनों को खुर्पाताल बाइपास के लिए डायवर्ट किया गया जिससे पर्यटकों में खासी नाराजगी देखी गई। इधर होटल एसोसिएशन ने इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल से शिकायत की।

यहां गुरुवार शाम से पर्यटक वाहनों की आमद एकाएक बढ़ गई। शुक्रवार सुबह से ही कालाढूंगी रोड, भवाली रोड तथा हल्द्वानी रोड से पर्यटक वाहनों की आमद शुरू हो गई। दोपहर एक बजे तक हल्द्वानी रोड से करीब ढाई सौ वाहनों ने जबकि कालाढूंगी रोड से पांच सौ से अधिक वाहनों की शहर में एंट्री हुई।

यहां माल रोड, किलबरी रोड, हिमालय दर्शन, बारापत्थर, केव गार्डन, चिडिय़ाघर, रोपवे तथा झील में नौकायन के लिए सैलानियों का तांता लगा रहा। पर्यटकों की आमद से टैक्सी चालकों ने लेक टूर व नैनीताल दर्शन के मनमाफिक रेट वसूले।

सीओ संदीप नेगी ने बताया कि नैनीताल में फ्लैट्स समेत अन्य पार्किंग स्थल पैक होने के बाद पर्यटक वाहनों को रूसी बाइपास व नारायण नगर मेें पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल भेजा गया। दोनों स्थानों से 15-15 शटल सेवा वाहन लगाए गए। भीड़ बढऩे पर बस भी लगाई गई। रूसी बाइपास में शाम चार बजे तक ढाई-तीन सौ वाहन पार्क किए जा चुके थे। यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए टीआइ आदेश कुमार समेत दो दारोगा व पीएसी तैनात की गई है।

जिन होटलों में पार्किंग सुविधा नहीं है वहां एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को शटल सेवा से भेजा गया जबकि जिन होटलों में पार्किंग थी वहां बुकिंग कराने वालों के वाहनों को जाने दिया गया। किसी भी पर्यटक को लौटाया नहीं गया। एसडीएम प्रतीक जैन, एसपी जगदीश चंद्र, सीओ, कोतवाल प्रीतम सिंह, एसओ रोहिताश सिंह सागर आदि ने रूसी बाइपास, नारायण नगर समेत अन्य स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं परखीं।

रूसी बाईपास व नारायणनगर में पर्यटक वाहनों को रोकने व ट्रैफिक डायवर्जन करने से होटल एसोसिएशन भड़क उठा। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह, उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने डीएम व पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन द्वारा नैनीताल के पर्यटन को चौपट करने पर आमादा है।

नैनीताल में होटलों में बड़ी संख्या में कमरे खाली हैं और रूसी बाईपास से वाहनों को डायवर्ट कर उनका नुकसान किया जा रहा है। कहा कि कोविड काल में पर्यटन कारोबारियों को आर्थिक चोट लगी लेकिन अब जब सीजन आ रहा तो सहुलियत देने के बजाय उन्हें लौटाया जा रहा है।

पर्यटकों की भीड़ बढऩे के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से होटलों के रिसेप्शन में चस्पा रेट लिस्ट भी गायब हो गयी। जिसके बाद पर्यटकों को मनमाफिक किराया अदा करना पड़ा। पर्यटकों की आमद से टैक्सी, पर्यटक गाइडों, घुमंतू दुकानदार, चिडिय़ाघर शटल सेवा संचालक की दीवाली आ गयी।

इधर रूसी बाइपास में वाहनों की पार्किंग से लेक ब्रिज चुंगी ठेकेदार की कमाई पर असर पड़ा है। रूसी बाइपास में वाहनों को रोकने से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की तो पर्यटकों ने बेफिक्र होकर माल रोड की सैर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *