सैलानियों से गुलजार उत्तराखंड के पर्यटन स्थल

देहरादून। नए साल की पहली सुबह और पहाड़ों की गोद हो तो वह पल भुलाए नहीं भूल सकते। अपने नववर्ष को खास बनाने के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। दून, मसूरी और ऋषिकेश के अलावा गढ़वाल मंडल के तमाम पर्यटन स्थल सैलियों से गुलजार दिख रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम की गाइडलाइन का पालन कराते हुए होटल, रिजॉर्ट व अन्य प्रतिष्ठान पर्यटकों की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन व पुलिस की चिंता बढ़ गई है और अधिकारी खासे सतर्क भी नजर आ रहे हैं। कुछ जगह भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या भी सामने आ रही है।

ऐसे में पुलिस को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके अलावा अधिकारियों के समक्ष सामूहिक पार्टियों के आयोजन पर भी अंकुश लगाने की चुनौती है। संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों ने भी पर्यटकों को इस बारे में अवगत करा दिया है। ताकि नए साल की खुशी में किसी तरह का खलल न पड़े।

चमोली जिले के औली में भी पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ जुट गई है। सर्द सुबह के साथ नए साल को यादगार बनाने के लिए पर्यटक उत्साहित हैं। इसके साथ ही बर्फबारी की भी उम्मीद दिख रही है। यहां होटल, रिजॉर्ट, होम-स्टे से लेकर विभिन्न कॉटेज व टेंट भी पैक हो गए हैं।

पर्यटन स्थल लैंसडौन में पर्यटक कैंट क्षेत्र के सदर बाजार में खरीदारी का आनंद उठा रहे हैं। साथ ही भूल्ला लेक में बोटिंग की जा रही है। चर्च रोड, टिप इन टॉप, राठी प्वाइंट क्षेत्र में भी पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या दिख रही है।
पर्यटन स्थल चोपता(रुद्रप्रयाग) के साथ ही इसके आसपास के क्षेत्र दुगलबिट्टा, बिनयाकुंड आदि क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हैं। भीड़ क संख्या अधिक होने के चलते चोपता क्षेत्र में व्यवस्था बनाने के लिए 15 पुलिसकर्मीभी तैनात कर दिए गए हैं।

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बिना किसी जश्न के भी नववर्ष के स्वागत के लिए कुमाऊं के प्रमुख पर्यटक स्थल गुलजार रहे। नैनीताल व मुनस्यारी में 80 फीसद से अधिक होटल शाम तक पैक हो गए। वहीं कौसानी, रानीखेत, अल्मोड़ा में बाजार में सैलानियों की चहलकदमी ने कारोबारियों को भी आते साल का सुखद अहसास कराया। गुरुवार को शाम होते होते ही नैनीताल में अधिकांश होटल पैक हो गए। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद नगर में पहुंचे पर्यटक वाहनों को पार्किंग न मिल पाने पर तमाम सैलानी परेशान भी नजर आए।

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में सभी होटल रात तक बुक हो गए। पर्यटकों ने दिन में बलाती, इको पार्क, खलिया टाप आदि स्थानों का आनंद लिया। अधिकांश पर्यटक उत्त्तराखंड, उप्र, दिल्ली और हरियाणा से हैं। करीब छह हजार पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। अल्मोड़ा के कौसानी व रानीखेत में भी पर्यटक नया वर्ष मनाने पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *