टोयोटा फॉर्च्यूनर GR-S लॉन्च

नई दिल्ली:लंबे इंतजार के बाद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में अपनी पॉपुलर फुल साइज SUV फॉर्च्यूनर (Fortuner) का नया मॉडल GR-S यानी टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट लॉन्च कर दिया है। ये फॉर्च्यूनर का टॉप एंड वैरिएंट है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48.43 लाख रुपए तय की गई है। यह फॉर्च्यूनर लीजेंडर (Fortuner Legender 4X4) से करीब 3.8 लाख रुपए महंगी है। कंपनी ने नई SUV को कई कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि फॉर्च्यूनर GR-S में GR का मतलब Gazoo Racing है, जो टोयोटा की रेसिंग आर्म है। चलिए इस SUV के बारे में सबकुछ जानते हैं।

नई फॉर्च्यूनर GR-S लीजेंडर पर बेस्ड मॉडल है। फॉर्च्यूनर के रेगुलर मॉडल की तुलना में इसका लुक काफी अलग है। इसमें नए एयर डैम, फ्रंट एंड पर नए फॉग लैंप क्लस्टर के साथ एक नए डिजाइन के बंपर मिलते हैं। SUV में जगह-जगह GR की बैजिंग देखने को मिलती है।

जैसे SUV की फ्रंट ग्रिल, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्पीडोमीटर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, सीट्स, बैक कई जगह पर GR की झलक दिखाई देती है। डार्क फिनिश के साथ इसके डुअल-टोन अलॉय व्हील्स लीजेंडर जैसे ही दिखते हैं। GR-S वैरिएंट GR लोगो वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आती है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR-S के टॉप-एंड वैरिएंट के सस्पेंशन सेटअप को रीट्यून किया गया है। हालांकि, इसमें वही 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 3,000 – 3,400 rpm पर 201 bhp की पीक पावर और 1,600 – 2,800 rpm के बीच 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट वैरिएंट को फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में इसका मुकाबला MG Gloster, Mahindra Alturas और अपकमिंग Jeep Meridian SUV से होगा।

ब्लैक लेदर सीट्स के साथ इंटीरियर स्पोर्टियर दिखता है और रेड स्टिचिंग के साथ अपहोलस्ट्री दी है। हेडरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील में GR लोगो दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल में अलग-अलग ट्रिम फिनिश है।

फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में जेस्चर-कंट्रोल वाले टेलगेट, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 7 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *