अमेरिकी सेना ने यूक्रेन को सौंपी 5 हजार AK-47 राइफल

मॉस्को: रूस के खिलाफ लंबी जंग लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका से बड़ी मदद मिली है। अमेरिकी सेना ने यूक्रेन को 5000 एके-47 राइफल्स सौंपी हैं। अमेरिका ने यूक्रेनी बलों को जो हथियार सौंपे हैं, उनके एके-47 के साथ ही मशीन गन, स्नाइपर राइफल, आरपीजी-7 लॉन्चर और 5 लाख राउंड से ज्यादा गोलियां भी शामिल हैं।

अमेरिका ने यूक्रेन को ये हथियार ऐसे समय में दिए हैं, जब कीव जंग में कठिनाई का सामना कर रहा है। खास बात ये है कि एके-47 बंदूकें रूस ने ही विकसित की हैं और अमेरिका जो हथियार यूक्रेन को दे रहा है, उसे रूस के एक दोस्त से ही जब्त किया गया है।

अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अमेरिका की सरकार ने 4 अप्रैल को 5000 एके-47 राइफल, मशीन गन, स्नाइपर राइफल, आरपीजी-7 और 7.62 एमएम की 500,000 राउंड से ज्यादा गोलियों यूक्रेनी सैन्य बलों को स्थानांतरित की गईं। बयान में कहा गया है कि ये हथियार यूक्रेन को रूसी आक्रमण से बचाव में मदद करेंगे।

ये हथियार रूस के दोस्त ईरान की एलीट फोर्स इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के थे, जिसे अमेरिका ने जब्त कर लिया था। 1 दिसम्बर 2023 को अमेरिकी सरकार ने न्याय विभाग से इन हथियारों का स्वामित्व प्राप्त किया था। यूएस सेंट्रल कमांड ने अपने बयान में बताया है

इन हथियारों को मूल रूप से 22 मई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच चार अलग-अलग जहाजों से अमेरिकी सेंट्रल कमांड और साझेदार नौसेना बलों द्वारा जब्त किया गया था। इन जहाजों को बिना किसी देश के झंडे के साथ ले जाया जा रहा था।

सेंट्रल कमांड ने बताया कि इन हथियारों को आईआरजीसी की मदद से यमन में हूतियों को पहुंचाया जा रहा था, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2216 का उल्लंघन है। अमेरिका ने ईरान के सैन्य बल आईआरजीसी को आतंकी संगठन की सूची में डाल रखा है।

बयान में आगे कहा गया कि यूएस सेंटल कमांड अमेरिकी और संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों और अंतर्विरोधों सहित सभी वैध तरीकों से क्षेत्र में ईरानी घातक सहायता के प्रवाह का मुकाबला करने के लिए हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *