उत्तराखंडः प्री मानसून की जाेरदार दस्तक

पिथौरागढ़: मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सही साबित हुई है। प्री मानसून ने कुमाऊं में दस्तक दे दी है। तराई से लेकर पहाड़ तक आसमान में बादलों का डेरा है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। पिथाैरागढ़ में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। नैनीताल में भी एक घंटे जमकर बारिश हुई।

बारिश ने उमस और गर्मी से भी लोगों को निजात दिलाई है। लेकिन इस मौसम में पहाड़ा का सफर खतरनाक हो गया है। भारी बारिश के कारण टनकपुर तवाघाट हाइवे मलबा आने के कारण तीन स्थानों पर बंद हो गया है। वहीं अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर भी पत्थर गिरने की आंशका है।

टनकपुर तवाघाट हाइवे तीन स्थान चुपकोट बैंड, कनालीछीना के पास दो स्थानों पर बन्द हो गया था। घाट पिथौरागढ़ के बीच चुपकोट के पास मार्ग खोल दिया है। कनालीछीना के पास मार्ग बंद है। टनकपुर तवाघाट मार्ग चम्पावत में धौन के पास और अल्मोड़ा घाट मार्ग मकडाउ के पास बन्द होने से जिले का मैदानी क्षेत्रों से संपर्क भंग। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग शांतिवन के पास बंद है।

चंपावत में गुरुवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश से एनएच सहित आंतरिक सड़कें बंद हो गई है। जिले में एनएच करीब नौ स्थानों पर बंद है वहीं धौंन, स्वाला, विश्राम घाट और भारतोली के पास मलबा हटाने का काम शुरू। सड़कों पर लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। ऐसे में हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप है।

बागेश्वर जिले में मूसलधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश से अभी कोई जानोमाल की सूचना नहीं है। सभी मोटर मार्ग आवागमन के लिए सुचारु बताए जा रहे हैं। कत्यूर घाटी में धान की रोपाई जोरों से चल रही है। काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। लोगों को बारिश के कारण उमस और गर्मी से राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *