पहाड़ पर फटा ज्वालामुखी, टूर पर गए 11जले,26 लोग लापता

इंडोनेशिया:इंडोनेशिया के माउंट मरापी में एक ज्वालामुखी फट गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. ये विस्फोट कितना भयानक था इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि विस्फोट से निकली राख आसमान में करीब तीन किलोमीटर तक फैल गई, चारों तरफ राख ही राख दिखाई दे रही थी. आसमान राख की चादर से ढक गया था.

इस हादसे में 26 लोग लापता हुए थे, बीच विस्फोट के बाद सोमवार सुबह बचावकर्मियों ने 11 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए हैं, जबकि 22 अन्य की तलाश की जा रही है. एक स्थानीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा रविवार को पश्चिमी इंडोनेशिया में हुआ था. जिसे चारों तरफ दहशत फैल गई. धमाके का असर आसपास के इलाकों में भी हुआ.

दरअसल बीते शनिवार को 75 पर्वतारोहियों ने 2,900 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी. इस बीच सभी लोग फंस गए थे. जिनमें से आठ लोगों को बचाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 26 लोगों की तलाश की जा रही थी. वेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचावकर्मी पर्वतारोहियों के शव और फंसे हुए लोगों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं. हालांकि इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

विस्फोट के समय क्षेत्र में 75 पैदल यात्री थे, लेकिन अधिकांश लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारियों ने इलका में अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही लोगों को गड्ढे के 3 किमी के अंदर जाने पर रोक लगा दी है. अब्दुल मलिक ने बताया कि इससे पहले 49 पर्वतारोहियों को इलाके से निकाला गया था, जिनमें से कई लोग बुरी तरह से झुलसे हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *