नाव डूबने से 19 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत

ट्यूनिस: ट्यूनीशिया में एक नाव डूब जाने से कम से कम 19 प्रवासियों की मौत हो गई। बता दें कि सभी प्रवासी भूमध्य सागर पार करके इटली जाने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान ये घटना हुई। एक मानवाधिकार समूह ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। पिछले चार दिनों में ट्यूनीशिया के स्फैक्स प्रांत के पास पांच प्रवासी नौकाएं डूब चुकी हैं। इटली की ओर जाने वाली नावों के डूबने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 67 लोग लापता हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

इससे पहले, 23 मार्च को ट्यूनीशिया के दक्षिण-पूर्वी तट के पास चार अफ्रीकी प्रवासी नौकाएं डूब गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक स्थानीय न्यायिक अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि सभी भूमध्यसागर पार करके इटली जाने की कोशिश कर रहे थे। इसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग लापता हो गए।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल इटली पहुंचने वाले कम से कम 12 हजार प्रवासी ट्यूनीशिया छोड़ चुके है। वहीं, पिछले साल प्रवासियों की संख्या में कमी थी। पिछले महीने, ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने देश में रहने वाले उप-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों पर अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया था।

फोरम फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक राइट्स (FTDES) के एक अधिकारी, रोमादान बेन उमर ने रॉयटर्स को बताया कि ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने महदिया के तट पर नाव से पांच लोगों को बचाया। तट रक्षक ने कहा कि उसने पिछले चार दिनों में इटली जाने वाली लगभग 80 नावों को रोका और 3,000 से अधिक प्रवासियों को हिरासत में लिया है। इसमें से ज्यादातर उप-सहारा अफ्रीकी देशों से थे। गरीबी से भाग रहे लोगों के लिए स्फैक्स के पास का तट एक प्रमुख प्रस्थान बन चुका है। पहले, लीबिया प्रवासियों के लिए मुख्य प्रस्थान बिंदु था।

FTDES के आंकड़ों के अनुसार, ट्यूनीशिया के तट रक्षक ने इस साल के पहले तीन महीनों के दौरान नावों में जाने वाले 14,000 से अधिक प्रवासियों को रोका, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह संख्या 2,900 थी। इतालवी तट रक्षक ने 23 मार्च को कहा कि उसने दक्षिणी इतालवी तट पर दो अभियानों में लगभग 750 प्रवासियों को बचाया था।

इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने 24 मार्च को कहा कि अगर ट्यूनीशिया में वित्तीय स्थिरता की रक्षा नहीं की जाती है, तो यूरोप उत्तरी अफ्रीका से अपने तटों पर आने वाले प्रवासियों की एक बड़ी लहर को देखने का जोखिम उठा सकता है। मेलोनी ने आईएमएफ और कुछ देशों से ट्यूनीशिया को उसके पतन से बचाने के लिए शीघ्र सहायता करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *