इजरायल का ईरान से बदला, दागीं ड्रोन-मिसाइलें

ईरान:इजरायल ने ईरान के हमले का बदला ले लिया है. इजरायल ने आज यानी शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान के परमाणु प्लांट पर भी इजरायल ने मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के हमले का जवाब दिया है और कई प्रांतों में एंटी डिफेंस बैटरीज मिसाइलें दागी हैं.

इजरायल ने ईरान के हमले का बदला ले लिया है. इजरायल ने आज यानी शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान के परमाणु प्लांट पर भी इजरायल ने मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के हमले का जवाब दिया है और कई प्रांतों में एंटी डिफेंस बैटरीज मिसाइलें दागी हैं. ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के मिसाइलों को नाकाम कर दिया है.

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने इस्फहान में परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया है. बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल की आधी रात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं, जिसे इजरायल ने अमेरिका और अन्य देशों की मदद से नाकाम कर दिया था. हालांकि, उसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा.

ईरानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है. इस्फहान के पूरब और इस्फहान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए हैं. इजराइली मीडिया ने बताया कि इस्फ़हान शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया है. शुक्रवार सुबह तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. हालांकि, ईरान ने कहा कि कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ बल्कि केवल ड्रोन हमले हुए हैं.

ईरान के इस्फहान में विस्फोट की खबर के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भी कन्फर्म किया है कि इजरायल ने ईरान पर हमला किया है.इजरायल के हमले को देखते हुए ईरान ने अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है. इस बीच ईरान-इजरायल के बीच जंग जैसे हालात को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और अगर अभी निकलना सुरक्षित है तो इजरायल-फिलिस्तीन के इलाकों से अपने नागरिकों को तुरंत निकलने के लिए कहा है.

ईरान के अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के कई ड्रोन को एयर डिफेंस और डिनाइज मिसाइल स्ट्राइक से मार गिराया गया है.इजरायल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ता ही जा रहा है. 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं, मगर अब इजरायल ने बदला लिया है और ईरान पर हमला कर दिया है. विस्तार से खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

ईरानी अधिकारियों ने दावा किया है कि इजरायली प्रयासों को विफल कर दिया गया है और उसके सभी मिसाइलों को नाकाम कर दिया गया है. इजरायली हमले की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद ईरान ने पश्चिमी हिस्‍से में अपने एयरस्‍पेस को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.इजरायल ने उस जगह पर मिसाइल से अटैक किया है, जहां ईरान का परमाणु प्लांट है. इस्फहान ईरानी सेना का न केवल एक प्रमुख एयरबेस है, बल्कि परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा प्रमुख स्थान भी है. इजरायल ने यहीं हमला किया है.

इजरायल ने ईरान पर हमला करके युद्ध का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के अटैक का जवाब दिया है कईं मिसाइलें दागी हैं. दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल से अटैक किया है. इसके बाद ईरान ने भी कई प्रांतों में एयर डिफेंस बैटरीज यानी हवाई रक्षा बैटरियां दागी हैं. ईरान ने यह जवाबी कार्रवाई तब की है, जब इस्फहान शहर में धमाकों की रिपोर्ट आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *